21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलबंर के पास जाम लगने से फोरलेन पर फंसे रहे वाहन, परेशान रहे लोग

नगर के गोलंबर पर जाम का प्रशासनिक स्तर पर कोई समाधान नहीं दिख रहा है. जिसके कारण आम व खास लोगों के साथ विद्यालय के बच्चों को परेशानी से प्रतिदिन आम रूप से जूझना पड़ रहा है

फाइल- 10- गोलंबर से एनएच-922 पर वाहनों का नहीं टूट रहा क्रम, जाम के कारण खास से आम लोग परेशान

– टर्निंग प्वाइंट पर जाम के कारण आम व खास के साथ विद्यालय के वाहनों को ज्यादा हो रही परेशानी

– ओवरलोड बालू वाले ट्रकों के एक साथ काफी संख्या में रात होने के बाद पहुंचने से लग जा रहा है जाम

21 मई- फोटो-11- एनएच पर लगा वाहनों का जाम

21 मई- फोटो-12- नगर से गोलंबर पर दोपहर में आते जाते बड़े वाहन

बक्सर. नगर के गोलंबर पर जाम का प्रशासनिक स्तर पर कोई समाधान नहीं दिख रहा है. जिसके कारण आम व खास लोगों के साथ विद्यालय के बच्चों को परेशानी से प्रतिदिन आम रूप से जूझना पड़ रहा है. जाम की स्थिति भारी बालू लदे ट्रकों के संध्या होने के साथ ही अप्रत्याशित रूप से पहुंचने के कारण हो रही है. जिसके बाद गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर चौसा के रास्ते उत्तर प्रदेश के जाने के क्रम में गोलंबर पहुंचने एवं एनएच-922 के सीधे गोलंबर पहुंचने के कारण टर्निंग प्वाइंट पर जाम हो रहा है. जिसके कारण आधी रात तक ही दलसागर टोल प्लाजा तक ट्रकों की लंबी लाइन लग जा रही है. इस दौरान कुछ बड़ी ट्रकें पटना बक्सर लेन में लंबी लाइन होने के कारण सीधे बक्सर पटना लेन के माध्यम से गोलंबर पहुंच रहे है. जो जाम की स्थिति को और भी गंभीर बना रहे है. जिसपर प्रशासन का कोई डंडा नहीं चलता है. इस क्रम में मंगलवार को दो बजे रात में दलसागर टोल प्लाजा पर जाम में फंसे बड़े ट्रक सुबह 8 बजे कतकौली मोड़ तक केवल 3 से 4 किलोमीटर की ही दूरी तय कर पाये थे. जिन्हें लगभग छह किलोमीटर तक की दूरी तय करने में 10 घंटे तक की समय लग रहा है. ऐसे में ट्रक चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण पूरे दिन रेंगकर बड़े वाहनों के साथ ही छोटे वाहन चलते रहे. इस दौरान गोलंबर पर जाम के कारण एंबुलेंस तक भी प्रभावित होते रहे है. जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम की समस्या बक्सर पटना लेन में बड़े वाहनों के प्रवेश करने के कारण हो रहा है. जिससे आम लोगों के साथ ही गोलंबर से विभिन्न मार्गों में जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ट्रैफिक विभाग नगर के गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर जाम से मुक्ति दिलाने के प्रति कार्य योजना बनाने में अक्षम साबित हो रहा है. जिससे आम लोगों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है. यातायात प्रभारी संजय कुमार से इस बाबत बात करने की बात की गयी मगर उन्होंने अपने मोबाइल पर जा रहे कॉल को उठाना मुनासिब नहीं समझा.

दोपहर में भी नगर में बड़े वाहन हो रहे है संचालित

नगर में भी ट्रैफिक नियमों का ढड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है. जिसपर ट्रैफिक विभाग मौन है. नगर में सात बजे सुबह से रात के 9 बजे तक बड़े वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से पाबंदी है. लेकिन गोलंबर से नगर में प्रवेश के साथ ही चौसा रोड से गोलंबर पर प्रतिदिन बड़े वाहनों का संचालन देखा जा सकता है. जिसपर ट्रैफिक विभाग का कोई अंकुश नहीं है. न ही ऐसे वाहनों पर कोई कारवाई किया जा रहा है. जिससे बेढड़क रूप से प्रतिदिन बड़े वाहन संचालित हो रहे है.

ओवरलोड बालू वाले वाहन बन रहे है जाम की समस्या

गोलंबर पर जाम की समस्या ओवरलोड बालू लदे वाहनों के कारण हो रहा है. जिसके कारण आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. सृत्राें की मानें तो संध्या होने के साथ ही ओवरलोड बालू लदे वाहनों का संचालन तेज हो रहा है. जिसके कारण गोलंबर पर जाम की स्थिति बन रही है. ज्यादातर ओवरलोड बालू लदे वाहन चौसा के रास्ते आने के साथ ही एनएच पर बक्सर पटना लेन में तेज गति से गोलंबर पहुंचते देखे जा रहे है. जिसपर पुलिस व प्रशासन का कोई कार्रवाई नहीं दिख रही है. चूुंक विपरीत लेन से आने के कारण वैसे बड़े ट्रकों को मुड़ने के लिए जगह तक नहीं होता है. जिसके कारण काफी मशक्क्त से उसे मुख्य लेन में प्रवेश कराया जाता है. इस दौरान ही विशेषकर जाम की स्थिति कायम हो रही है. वहीं इन वाहनों को गोलंबर पर पार कराने के लिए ट्रांसपोर्टर भी पहुंच जाते है. जिससे उनकी वाहनों को आसानी से प्रवेश मिल सके. ऐसे वाहन कुछ ही समय में टोल प्लाजा से सीधे गोलंबर पहुंच जाते है. जबकि अन्य व सामान्य लोडेड वाहनों को गोलंबर पहुंचने में घंटों समय लग रहा है. इससे जाम में फंसे सामान्य वाहनों के साथ आम लोगों में प्रशासन की इस रवैया को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें