गोलबंर के पास जाम लगने से फोरलेन पर फंसे रहे वाहन, परेशान रहे लोग
नगर के गोलंबर पर जाम का प्रशासनिक स्तर पर कोई समाधान नहीं दिख रहा है. जिसके कारण आम व खास लोगों के साथ विद्यालय के बच्चों को परेशानी से प्रतिदिन आम रूप से जूझना पड़ रहा है
फाइल- 10- गोलंबर से एनएच-922 पर वाहनों का नहीं टूट रहा क्रम, जाम के कारण खास से आम लोग परेशान
– टर्निंग प्वाइंट पर जाम के कारण आम व खास के साथ विद्यालय के वाहनों को ज्यादा हो रही परेशानी
– ओवरलोड बालू वाले ट्रकों के एक साथ काफी संख्या में रात होने के बाद पहुंचने से लग जा रहा है जामनगर में भी ट्रैफिक नियमों का ढड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है. जिसपर ट्रैफिक विभाग मौन है. नगर में सात बजे सुबह से रात के 9 बजे तक बड़े वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से पाबंदी है. लेकिन गोलंबर से नगर में प्रवेश के साथ ही चौसा रोड से गोलंबर पर प्रतिदिन बड़े वाहनों का संचालन देखा जा सकता है. जिसपर ट्रैफिक विभाग का कोई अंकुश नहीं है. न ही ऐसे वाहनों पर कोई कारवाई किया जा रहा है. जिससे बेढड़क रूप से प्रतिदिन बड़े वाहन संचालित हो रहे है.
ओवरलोड बालू वाले वाहन बन रहे है जाम की समस्या
गोलंबर पर जाम की समस्या ओवरलोड बालू लदे वाहनों के कारण हो रहा है. जिसके कारण आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. सृत्राें की मानें तो संध्या होने के साथ ही ओवरलोड बालू लदे वाहनों का संचालन तेज हो रहा है. जिसके कारण गोलंबर पर जाम की स्थिति बन रही है. ज्यादातर ओवरलोड बालू लदे वाहन चौसा के रास्ते आने के साथ ही एनएच पर बक्सर पटना लेन में तेज गति से गोलंबर पहुंचते देखे जा रहे है. जिसपर पुलिस व प्रशासन का कोई कार्रवाई नहीं दिख रही है. चूुंक विपरीत लेन से आने के कारण वैसे बड़े ट्रकों को मुड़ने के लिए जगह तक नहीं होता है. जिसके कारण काफी मशक्क्त से उसे मुख्य लेन में प्रवेश कराया जाता है. इस दौरान ही विशेषकर जाम की स्थिति कायम हो रही है. वहीं इन वाहनों को गोलंबर पर पार कराने के लिए ट्रांसपोर्टर भी पहुंच जाते है. जिससे उनकी वाहनों को आसानी से प्रवेश मिल सके. ऐसे वाहन कुछ ही समय में टोल प्लाजा से सीधे गोलंबर पहुंच जाते है. जबकि अन्य व सामान्य लोडेड वाहनों को गोलंबर पहुंचने में घंटों समय लग रहा है. इससे जाम में फंसे सामान्य वाहनों के साथ आम लोगों में प्रशासन की इस रवैया को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है