फाइल-3-राजपुर में जगह-जगह रोकी गयी गाड़ियां, यूपी से आने वाले लोगों की हुई तलाशी
Vehicles were stopped at various places in RajpurPeople coming from UP were searched
फ़ोटो-2- बसही में ड्यूटी पर तैनात प्रशासन राजपुर. थाना क्षेत्र में पीएम के कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह पर बड़ी गाड़ियों को रोक दिया गया था. छोटी गाड़ियों का परिचालन सामान्य रहा.इस क्षेत्र से सैकड़ो कीतादाद में लोग जिला मुख्यालय में पहुंचे. जिसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन के तरफ से जारी दिशा निर्देश के आलोक में सभी सीमावर्ती इलाकों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दी गयी थी. सुबह से ही उत्तर प्रदेश के निकट रामपुर देवल पुल, रोहतास जिला के बसही पुल, कैमूर जिला के खीरी धर्मावती नदी पुल के अलावा अन्य जगहों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी की टीम लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगों पर नजर बनाए रखी. इस दौरान इन जगहों पर सीमा क्षेत्र से प्रवेश करने वाली सभी बड़ी मालवाहक गाड़ियों को रोक दिया गया था. उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की गहन तलाशी ली गई.दोपहर 12:00 के बाद काफी चौकसी बरती गयी. गाड़ियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया. आवश्यक कार्य हेतु विशेष लोगों को ही आने की अनुमति दी गयी. ग्रामीणों में भी काफी चर्चा का विषय बना रहा. पीएम के सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चुक ना हो प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है