Buxar News: तिवाय गांव में बाल्टी में नशीला पदार्थ लेकर बांटने का वीडियो वायरल

बक्सर के राजपुर प्रखंड के तिवाय गांव में बाल्टी में लेकर नशीला पदार्थ बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:00 PM

बक्सर

. बक्सर के राजपुर प्रखंड के तिवाय गांव में बाल्टी में लेकर नशीला पदार्थ बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. हालांकि इस वीडियों की पुष्टि प्रभात खबर नहीं कर रहा है. मगर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा कि एक वीडियो है जो संज्ञान में आया है. उसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते हैं कि वह कहा की है. उस वीडियो में जो चीज परिलक्षित हो रहा है. एक बल्टी है . जिसमें कुछ पीले रंग का पदार्थ है, जिसे निकालकर बांटा जा रहा है. वह शराब भी हो सकता है. वह निकाला जा रहा है और उसे बांटा जा रहा है. जिसकी जांच करायी जा रही है. इस मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. बताया जा रहा है कि बक्सर जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय गांव में शराबबंदी की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. एक व्यक्ति के दरवाजे पर नशीले पदार्थ को शरबत की तरह सबको बांटा जा रहा है. नशीले पदार्थ को युवक मजे लेते हुए लजीज व्यंजनों के साथ खुलेआम जाम लड़ा रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान की बनायी गयी है. सरस्वती विसर्जन के समय राजपुर थाना के तिवाय गांव में नशीले पदार्थ की पार्टी चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version