14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 28- विकास योजनाओं के जरिए स्वच्छ व सुंदर बनेगा चौसा नगर नपं चौसा में सशक्त स्थायी समिति की बैठक बैठक में लिए गए कई निर्णय

विकास योजनाओं के जरिए स्वच्छ व सुंदर बनेगा चौसा नगर

6 जून- फोटो- 15- बैठक में मौजूद चेयरमैन, कार्यपालक पदाधिकारी व सदस्य चौसा. गुरूवार को नगर पंचायत चौसा कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक की गई. कार्यपालक पदाधिकारी अमिर सोहेल के द्वारा संचालित उक्त बैठक में लोकसभा चुनाव से ठप पड़े चौसा नगर पंचायत के विकास सम्बंधित योजनाओं पर विषय चर्चा की गई. मुख्य पार्षद ने नगर पंचायत चौसा के विकासात्मक कार्य के बारे में कहा कि सबसे पहले नगर पंचायत क्षेत्र में बरसात से पूर्व पानी निकासी हेतु सभी बड़े एवं छोटे नालों की युद्ध स्तर पर उड़ाही कर कार्य कराया जाएगा ताकि नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत जल जमाव की समस्या उत्पन्न न हो. नगर के कई चौक-चौराहों पर सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय का निर्माण, नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में जरूरत के तहत चापनल का निर्माण कराने के साथ प्रमुख चौक चौराहे पर कूड़ेदान की व्यवस्था कराई जाएगी. नगर क्षेत्र के सभी घरों में डस्ट बीन वितरण की जाएगी. उन्होंने कहा चौसा नगर पंचायत को स्वच्छ के साथ सुंदर बनाए जाने के संकल्प है. नगर में सफाई की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु आवश्यकतानुसार ट्रालीयुक्त ट्रैक्टर का क्रय, पेयजल की संकट के निदान हेतु पानी टैंकर का क्रय किया जाएगा. वही प्रमुख चौक चौराहे पर एलइडी तिरंगा लाइट का क्रय करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में गली-नाली का निर्माण विभागीय एवं निविदा के माध्यम से करने का निर्णय लिए गया है. इस सम्बंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया अब चुनाव सम्पन्न हो गए है, चौसा नगर पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु शीघ्र ही कार्यो पर अंजाम दिया जाना है. जिससे इस नगर पंचायत की दशा बदलेगी. बैठक में उप मुख्य पार्षद सरिता देवी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य ललिता देवी, चंदन चौधरी, आनंद कुमार रावत के अलावे सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी मोहम्मद अरशद हैदर नकवी, कनीय अभियंता विनय कुमार एवं प्रभारी प्रधान सहायक सत्य प्रकाश उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें