बक्सर . जिला में पंचायत स्तर पर जीविका दीदी के लिए बनेगा भवन. जिसकी प्रखंड स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी. जिले के सभी पंचायतों में एक-एक जीविका भवन का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए विभागीय कार्रवाई वित्तीय वर्ष 22- 23 में शुरू हो गई है. मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जिले के सभी पंचायतों में एक-एक जीविका भवन का निर्माण कराया जाना है.पहले चरण में सभी प्रखंड के एक-एक पंचायतों में बनाया जा रहा है . जीविका दीदी अपने भवन में बैठकर मीटिंग और अपने ग्रुप से संबंधित काम का निपटारा करेगी. इसके लिए हर पंचायत में एक जीविका भवन का निर्माण कराया जाएगा. इस भवन में दो कमरे और एक बरामदा होगा. जहां जीविका दीदी बैठकर ग्रुप से संबंधित कार्य का संचालन करेगी. जिले के सभी 136 पंचायतों में इसका निर्माण होगा.जीविका भवन का निर्माण मनरेगा के तहत होगा. पहले चरण में हर ब्लॉक में एक एक भवन का निर्माण होना है. यानी जिले के कुल 11 पंचायतों में जीविका भवन का निर्माण होगा. इसके बाद अन्य पंचायतों में भवन निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए कवायद वित्तीय वर्ष22-23 में शुरू कर दी गई है.
मनरेगा से समन्वय स्थापित कर भवन का किया जा रहा निर्माण
उप विकास आयुक्त डॉक्टर महेंद्र पाल ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के सभी प्रखण्ड में जीविका के लिए ग्राम संगठन भवन बनाया जाना था. जिसका सरकारी जमीन पर इस भवन का निर्माण कराया जाएगा. फिलहाल अभी इसके लिए 11 जगहों का चयन किया गया था.लेकिन छह प्रखंड में ही बनाया जा रहा है. बहमपुर, सिमरी, डुमराँव, इटाढ़ी, नावानगर, राजपुर में बनाया जा रहा है. जिसमें सिमरी प्रखंड में बनकर तैयार हो गया है. कुछ ही दिनों में जीविका को हैंडओवर कर दिया जाएगा. विभिन्न ब्लॉकों के लिए जमीन का चयन करके अंचल अधिकारी के माध्यम से जीविका के द्वारा जैसे ही मनरेगा विभाग को प्राप्त होता है. वैसे ही काम लगा दिया जाएगा. मनरेगा से समन्वय स्थापित कर इन भवन का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी जीविका दीदी ग्रुप से संबंधित कोई भी कार्य किसी के घर या किसी चौपाल पर बैठकर निपटारा करती हैं. इससे उन्हें कई तरह की समस्याएं होती है. कैश बुक आदि का मिलान करते वक्त सबसे अधिक परेशानी होती है. इसको देखते हुए सरकार की ओर से हर पंचायत में जीविका दीदी के लिए अलग से भवन का निर्माण कराया जा रहा है.
मेंटेनेंस के लिए दी जाएगी अलग से राशि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है