21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने जर्जर बिजली के तार बदलने की उठायी मांग

प्रखंड के संगराव गांव में जर्जर बिजली के तार से हादसे की संभावना बढ़ गयी है

राजपुर . प्रखंड के संगराव गांव में जर्जर बिजली के तार से हादसे की संभावना बढ़ गई है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ आवाज उठायी.गांव के ग्रामीण मनोज सिंह, शशिकांत सिंह, शिवजी सिंह, पलकु सिंह, रामप्रवेश सिंह ,छठु सिंह, हरिओम सिंह, मुकेश सिंह, रिंकू सिंह, जितेंद्र सिंह, रवि चन्दन सिंह के अलावा अन्य दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारी को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया है कि इस गांव में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से लगभग 200 से अधिक घरों को बिजली की सप्लाई की जाती है जो कि इसके क्षमता से अधिक है.दूसरे मोहल्ले का भी लोड इस ट्रांसफार्मर पर दे दिया गया है.अधिक लोड हो जाने से ट्रांसफार्मर पर लगे बिजली का तार टूट कर अक्सर गिर जाता है. ट्रांसफार्मर से घरों तक जाने वाला बिजली का तार पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. हमेशा तार टूट कर गली के रास्ते में गिर जाता है. बिजली विभाग के कर्मी अगर समय पर नहीं पहुंचते हैं तो आपसी सहयोग से इसका मरम्मत किया जाता है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है. ट्रांसफार्मर से घरों तक जाने वाला बिजली का तार पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. हमेशा तार टूट कर गली के रास्ते में गिर जाता है. कभी अधिक तार टूट जाने से घंटे भर बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. समय पर मरम्मत नहीं होने से पिछले कई महीनों से ट्रांसफार्मर पर लगा यंत्र का पिन खराब हो गया है. लो वोल्टेज होने से कई उपकरण खराब हो गए हैं. ट्रांसफार्मर के क्षमता से अधिक बोझ होने पर तार टूट कर गिर जाता है. कभी भी हादसा होने पर बचाने के लिए कोई सुरक्षा कवच नहीं है.इसके लिए भी कई बार कहा गया. फिर भी इसको नहीं बदल गया. ग्रामीणों ने मांग किया कि समस्या को देखते हुए जर्जर तार बदलकर अलग से ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करें.अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें