अचानक कौओं की मौत से सहमे ग्रामीण
सिमरी : कोरोना के खौफ से लोग अभी उबर नहीं पाये थे कि इसी बीच बड़का राजपुर गांव में अचानक तीन कौओं की मौत से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है. थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव के बाजार के समीप नीम वृक्ष से सोमवार की सुबह अचानक एक के बाद एक कौआ मरकर गिरने […]
सिमरी : कोरोना के खौफ से लोग अभी उबर नहीं पाये थे कि इसी बीच बड़का राजपुर गांव में अचानक तीन कौओं की मौत से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है. थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव के बाजार के समीप नीम वृक्ष से सोमवार की सुबह अचानक एक के बाद एक कौआ मरकर गिरने लगे. देखते ही देखते करीब तीन कौओं की मौत हो गयी. कौओं की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी.
स्थानीय लोग जुट गये और इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग की टीम को दी. वहीं आसपास के लोग इस घटना से सहमे हैं. लोगों की आशंका थी कि कोरोना के साथ ही बर्ड फ्लू का भी प्रकोप बढ़ने लगा है. लोगों का कहना है कि इस अचानक कौओं का मरना शुभ संकेत नहीं है. कहीं कोरोना महामारी के साथ साथ वर्ड फ्लू नामक बीमारी दस्तक तो नहीं देने वाली है.
पशु चिकित्सक ने जांच के बाद मृत कौओं को जमीन में दफन करने का सलाह दिया. ग्रामीणों ने कौओं जमीन के अंदर दफना दिया. पशु चिकित्सकों का कहना है कि आसपास के सभी पॉल्ट्री फार्म के पक्षियों का सीरम का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जायेगा. जांचोपरांत ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.