15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया पुतला दहन व कीचड़युक्त सड़क पर धान रोपा

कीचड़ युक्त पथ पर मुंगाव पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में विधायक विश्वनाथ राम का पुतला दहन किया गया.

डुमरांव.

बुधवार को राजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अटांव पंचायत में अटांव-दहीगना को बक्सर मुख्यालय से जोड़ने वाली जर्जर व कीचड़ युक्त पथ पर मुंगाव पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में विधायक विश्वनाथ राम का पुतला दहन किया गया. इस दौरान कई नारे भी लगे. इससे पूर्व इंदल सिंह एवं अटांव पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा उक्त कीचड़ युक्त पथ पर धान का रोपनी भी किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों ने कहा कि विधायक के द्वारा चुनाव के दौरान अटांव पंचायत के सभी जर्जर सड़कों को सुदृढ़ करने के साथ किसानों के लिए ट्यूबेल एवं खेतों तक बिजली पहुंचाने का वादा किया था. लेकिन चुनाव जीते लगभग चार साल हो गये. पिछले साल पुनः चुनाव होना है. लेकिन विधायक के द्वारा एक भी सड़क का निर्माण नही किया गया. न ही इस क्षेत्र में इनके फंड का एक रोड़ा तक गिरा है. जनता को ऐसा नेता नहीं चाहिए, इस बार हमलोग इन्हें वोट की चोट दिखाएंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते मुखिया ने कहां की मुंगाव, अटांव, कसियां, कनझरुआं एवं कोरान सराय, पहले डुमरांव विधानसभा में शामिल था. पांच पंचायत राजपुर विधानसभा में शामिल हुआ है, तब से इसके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहां कि अटांव से पसहरा लख सहित मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क, जिसकी लंबाई चार किलोमीटर है, इसका निर्माण कई वर्षो से नहीं हो पाया है. सड़क चलने लायक तक नही रहा है. इसी प्रकार तीन गांव अटांव, बैरिया एवं कसियां को जोड़ने वाली सड़क, एकौनी पीडिया पथ एवं कसियां पंचायत मुख्यालय मार्ग स्थित जर्जर पुलिया सहित कई समस्यात्मक कार्यों का विधायक ने निराकरण नहीं किया. आवेदन दिए लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्य तक नहीं किया है. विधायक पर इस गांव के अनदेखी का आरोप भी ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया. इस कार्यक्रम में कसियां के दिग्विजय सिंह, आंनद कुमार चंद, फूलन सिंह, देवेंद्र सिंह, धर्मराज सिंह, डॉ मनोज सिंह, शिवजी यादव, अंकित ठाकुर राकेश महतो, राजनाथ साह, पिंटू सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें