चौकीदार के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, एसपी को दिया आवेदन

स्थानीय थाने के चौकीदार रामाशीष यादव सबल पट्टी बड़कागांव निवासी ने लिखित आवेदन देकर स्वयं एवं अपने बेटा के साथ मारपीट का नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 10:27 PM

ब्रह्मपुर.

स्थानीय थाने में तैनात हरेंद्र यादव चौकीदार के खिलाफ राजगृह यादव, अशोक यादव, अजय यादव, जय मंगल सिंह, सोनू मल्लाह सहित कई अन्य ग्रामीणों ने पांडेपुर के चौकीदार हरेंद्र यादव के खिलाफ आरोप लगाया है कि वह शराब के कथित अवैध धंधे में शामिल है. वह अपने एक नजदीकी संबंधी के साथ मिलकर बहुत दिनों से शराब का बिक्री कर रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि ड्यूटी के दौरान अपने स्थान पर ड्यूटी न देकर दियारा क्षेत्र के शराब तस्कर की मदद के लिए भ्रमण करता है. इसकी जांच मोबाइल लोकेशन से की जा सकती है. विरोध करने पर वह ग्रामीण को धमकाता भी है. अवैध शराब में अपनी संलिप्तता को छिपाने के लिए उन्होंने कुछ लोगों पर कथित प्राथमिक भी दर्ज करायी है. ग्रामीण ने एसपी दिये आवेदन में उठाये गये बिंदुओं पर जांच कर आरोपित चौकीदार के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है. मालूम हो कि आरोपित चौकीदार की भूमिका पहले से ही संदेह के घेरे में है. इधर मनकी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में पांच लोगों की मौत के बाद चौकीदार को संस्पेंड कर दिया गया है.

चौकीदार के साथ मारपीट का मामला दर्ज : सिमरी.

स्थानीय थाने के चौकीदार रामाशीष यादव सबल पट्टी बड़कागांव निवासी ने लिखित आवेदन देकर स्वयं एवं अपने बेटा के साथ मारपीट का नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. चौकीदार ने आरोपितों पर जानलेवा हमला एवं मारपीट का आरोप लगाया है. चौकीदार ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि बेटा विकास यादव नगपुरा गांव अपने मौसी के घर जा रहा था. इसी बीच गांव के समीप काली मंदिर के पास आदर्श यादव, विजय यादव, भरत यादव, राजू यादव, बंटी यादव, धर्मेंद्र यादव, ललकु यादव ने यह कहकर मारपीट कर घायल कर दिया कि इसका पिताजी शराब कारोबार करने में बाधा उत्पन्न करता है. घटना की जानकारी के बाद जब नगपुरा गांव पहुंचा तो सभी आरोपितों ने हमारे ऊपर हमला कर दिया. जिससे मैं बुरी तरह से घायल हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि चौकीदार के द्वारा दर्ज कराया गया मुकदमा का अनुसंधान जारी है. जल्द दोषी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version