फाइल- 3- विशेष राज्य की दर्जा को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना
विशेष राज्य की दर्जा को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना
चौसा. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चौसा प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजा रमण पाण्डेय की अध्यक्षता में बिहार को विशेष राज्य की दर्जा के लिए बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया गया. जिसमें केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरनार्थियों ने कहा कि हमें विशेष राज्य का दर्जा चाहिए लालीपॉप पैकेज नहीं. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विरोध में विशेष राज्य का दर्जा चाहिए नहीं तो गद्दी से जाइए. राजा रमण पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस अपना हक लेना जानती है. सडक से सदन तक बिहार कि जनता की हक की लड़ाई लडककर दर्जा ले लेगी. हम कांग्रेसी इडी सीबीआइ से नहीं डरते या प्रधानमंत्री के प्रताड़ित करने के मंसूबे से नहीं डरते. इस दौरान जगदम्बा पाण्डेय, बजरंगी मिश्रा, धनजी पाण्डेय, मेराज खान, धीरेन्द्र पाठक, राम प्रवेश दूबे, पप्पू दूबे, रिंकू दूबे, राजा चौबे, संजीत उपाध्याय , बुचा उपाध्याय, बबन उपाध्याय, दया शंकर पाण्डेय, चंद्र मोहन चौबे, राममाकांत चौबे, गोपाल राम, सूरज उपाध्याय, बजरंगी राम, टुनटुन दूबे आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है