अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

प्रखंड उपस्वास्थ्य केंद्र व वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान आरोग्य शिविर सह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:01 PM

डुमरांव. प्रखंड उपस्वास्थ्य केंद्र व वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान आरोग्य शिविर सह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम मंगलवार को नया भोजपुर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयुष्मान आरोग्य शिविर सह मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आशा कर्मियों व जीएनएन, एएनएम सहित अन्य महिला-पुरूष मतदाताओं को डा कमालुद्दीन अंसारी, डा असरफ तवसुम के नेतृत्व में जागरूक किया गया कि 1 जून को अपने मतदान केंद्र पहुंच कर अपना मत का प्रयोग अवश्य करें. वहीं शिविर में उपस्थित डाक्टरों ने बताया कि जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हर माह 14 तारीख को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाता है. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी शामिल हैं. आयुष्मान आरोग्य शिविर विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में आयोजित होती है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता जिला, निकटतम अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से किया जाएगा. इसके तहत पीएचसी, सीएचसी एवं एचडब्ल्यूसी पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज व जांच किया जाता है. इस दौरान मरीजों को आठ प्रकार की जांच व इलाज किया जाता है. इसमें निःशुल्क दवा से लेकर आरोग्य सभा, योग, टेली कंसलटेशन सेवाएं, आभा आईडी, मधुमेह स्क्रीनिंग खोज, उच्च रक्तचाप जांच और आरोग्य सेवाएं शामिल है. आयुष्मान आरोग्य शिविर पर होने वाले सभी स्वास्थ्य जांच एवं इलाज से संबंधित प्रतिवेदन उसी दिन पोर्टल पर अपलोड करना होता है. आरोग्य शिविर की सफलता के लिए क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि जरूरतमंद लोग इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें. वहीं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया. छोड़ो सारे काम, पहले करो मतदान. पहले मतदान फिर जलपान नारों से प्रेरित किया गया. मौके पर जीएनएम अभिषेक श्रीवास्तव, एएनएम सुमी हासंदा, रिचा, आशा कर्मियों में अनिता, आशा, चंपा, कांति, चिंता, अंजु कुमारी, उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version