188 केंद्रों पर छह प्रखंडों के 110391 मतदाता देंगे वोट
प्रथम चरण के तहत जिले के छह प्रखंडों की पैक्स प्रबंधकारिणी समिति के होने वाले मतदान की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं
बक्सर. प्रथम चरण के तहत जिले के छह प्रखंडों की पैक्स प्रबंधकारिणी समिति के होने वाले मतदान की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रथम चरण का मतदान मंगलवार को पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक होगा. प्रखंड मुख्यालय से सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मतदान कर्मियों को रवाना किया गया. इससे पहले निर्वाची पदाधिकारी की मौजूदगी में मतदान कर्मियों को मतदान सामग्रियां मुहैया कराई गयी. चुनाव को शांति के साथ स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि बूथ पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी करने वालों की दाल नहीं गले. पहले चरण में जिन प्रखंडों में मतदान होगा उनमें सदर अनुमंडल के चौसा व राजपुर तथा डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के सिमरी, ब्रह्मपुर, चौगाईं व चक्की शामिल हैं. इसके तहत चौसा प्रखंड में 07, राजपुर में 17, सिमरी में 15, ब्रह्मपुर में 15, चौगाईं में 04 एवं चक्की में 04 पैक्सों में मतदान कराए जायेंगे. पदवार उम्मीदवारों की संख्या : पैक्स प्रबंधकारिणी समिति के कुल 12 पदों के लिए निर्वाचन कराया जा रहा है. जिसमें अध्यक्ष के 01 तथा प्रबंधकारिणी समिति के 11 सदस्यों के पद शामिल हैं. प्रथम चरण के चुनाव में सभी 6 प्रखंडों के कुल 72 पैक्सों के लिए अध्यक्ष के 180, सदस्य के सामान्य कोटि पद के लिए 264, पिछड़ा वर्ग कोटि से 55, अति पिछड़ा कोटि से 70 व अनुसूूचित जाति-जनजाति कोटि से 70 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है