Loading election data...

राजपुर में पैक्स चुनाव के लिए 27 बूथों पर होगी वोटिंग

प्रखंड के सभी पंचायत में प्राथमिक कृषि साख समिति के तहत गठित पैक्स इकाइयों का चुनाव लगभग 27 बूथों पर कराया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 8:50 PM

राजपुर. प्रखंड के सभी पंचायत में प्राथमिक कृषि साख समिति के तहत गठित पैक्स इकाइयों का चुनाव लगभग 27 बूथों पर कराया जायेगा. निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार एवं बीसीओ अमित कुमार ने संयुक्त रूप से सभी बूथों का निरीक्षण किया. अभी तक पैक्स का चुनाव संबंधित पैक्स गोदाम पर बनाए गए बूथों पर ही मतदान होता है. जिस पंचायत में गोदाम नहीं है अथवा जर्जर स्थिति में है. ऐसी में वहां नजदीक के किसी सरकारी भवन में ही बूथ बनाया जाएगा. विदित हो की विगत वर्ष 2019 में हुए पैक्स चुनाव के दौरान मतदाताओं की संख्या कम थी. इस बार मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है.ऐसे में बूथों की संख्या भी बढ़ाने की संभावना है. असुविधा को लेकर बूथ बदलने के लिए भी आवेदन मिला है. इससे पूर्व मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के लिए तैयारी के लिए इसका जायजा लिया गया.बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. जिसके लिए संबंधित पंचायत के मतदाता किसी प्रकार की समस्या से संबंधित दावा आपत्ति जमा कर सकते हैं. निर्वाचन विभाग के काउंटर पर आगामी 22 अक्टूबर तक आवेदन प्राप्त किया जाएगा. इसके बाद आपतियों का निराकरण कर 25 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर ही चुनाव कराया जाएगा. कई पंचायत में हुई व्यापक गड़बड़ी में सुधार के सवाल पर इन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के नियमावली के अनुरूप इसमें से अधिकतर मामलों का निष्पादन कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version