Buxar News : तीसरे चरण में पांच प्रखंडों की 48 पैक्स में वोटिंग आज

प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) प्रबंधकारिणी चुनाव के तीसरे चरण की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तीसरे चरण के तहत जिले की 5 प्रखंडों की 48 पैक्सों के अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए शुक्रवार को पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक मतदान कराए जाएंगे

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 9:12 PM

बक्सर. प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) प्रबंधकारिणी चुनाव के तीसरे चरण की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तीसरे चरण के तहत जिले की 5 प्रखंडों की 48 पैक्सों के अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए शुक्रवार को पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक मतदान कराए जाएंगे. इनमें अध्यक्ष पद के 221 तथा सभी कोटि के सदस्य पद के 706 प्रत्याशी शामिल हैं. इसके लिए कुल 162 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जहां 9923 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर कुल 927 उम्मीदवारों के भाग्य लिखेंगे. चुनाव के लिए प्रखंड मुख्यालयों पर बने डिस्पैच सेंटरों से मतदान सामग्री एवं मतपेटिका देकर मतदान दल कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया. चुनाव को शांति के साथ स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि बूथों पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी करने वालों को उनके मंसूबे पर पानी फेरा जा सके.

इन प्रखंडों में होंगे मतदान

तृतीय चरण में सदर अनुमंडल के बक्सर प्रखंड की 12 पैक्स, इटाढ़ी प्रखंड की 11 पैक्स, तथा डुमरांव की अनुमंडल के डुमरांव प्रखंड की 11 पैक्स , नावानगर प्रखंड की 13 पैक्स व केसठ प्रखंड की 01 पैक्स में चुनाव हो रहा है. बक्सर प्रखंड में 23,930 मतदाताओं के लिए 39, डुमरांव प्रखंड के 21508 वोटरों के लिए 35 व केसठ प्रखंड के 2446 मतदाताओं के लिए 4 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जबकि नावानगर प्रखंड के 24985 मतदाताओं के लिए 42 व इटाढ़ी के 26424 मतदाताओं हेतु 42 बूथ बने हैं.

प्रखंडवार उम्मीदवारों की संख्या

तीसरे चरण की पांच प्रखंडों के कुल 927 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिनमें बक्सर प्रखंड में अध्यक्ष पद के 49 तथा सदस्य के सामान्य कोटि के 88, पिछड़ा वर्ग कोटि के 22, अति पिछड़ा कोटि के 24, एससी-एसटी कोटि के 25 उम्मीदवार हैं. इटाढ़ी प्रखंड की 11 पैक्सों के लिए अध्यक्ष के 69, सदस्य हेतु सामान्य कोटि के 74, पिछड़ा वर्ग कोटि के 28, अति पिछड़ा कोटि के 25 व एससी-एसटी कोटि के 27 उम्मीदवार हैं. डुमरांव प्रखंड में अध्यक्ष पद के 47 तथा सदस्य पद सामान्य कोटि के 76, पिछड़ा वर्ग कोटि के 22, अति पिछड़ा कोटि के 23, एससी-एसटी कोटि के 32 उम्मीदवार हैं. इसी तरह केसठ प्रखंड की एक मात्र पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए 06, सदस्य के सामान्य कोटि के 13, पिछड़ा वर्ग कोटि से 04, अति पिछड़ा वर्ग कोटि से 06 व एससी-एसटी वर्ग कोटि से 05 उम्मीदवार हैं. जबकि नावानगर की 13 पैक्सों के लिए अध्यक्ष पद हेतु 50, सदस्य के सामान्य वर्ग कोटि से 109, पिछड़ा वर्ग कोटि से 40, अति पिछड़ा वर्ग कोटि से 27 व एससी-एसटी वर्ग कोटि से 36 उम्मीदवार चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं.

प्रखंड मुख्यालयों पर कल होगी मतगणना

तृतीय चरण के पैक्स चुनाव की मतगणना शनिवार को कराई जाएगी. मतगणना की प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं. संबंधित प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न सरकारी भवनों में बज्र गृह बनाए गए हैं. जहां मतदान के बाद मत पेटिकाओं को सुरक्षित रखा जाएगा तथा मतगणना की जाएगी. मतगणना केन्द्रों में मतों की गिनती 30 नवंबर को पूर्वाह्न 08 बजे से शुरू होगी. सभी प्रखंडों में पैक्सों की संख्या के हिसाब से टेबल की व्यवस्था की गई है. जिसपर बारी-बारी से पैक्सवार वोटों की गणना होगी. पैक्सों की अवधि अल्फाबेटिकल सिस्टम के अनुसार तय की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version