फाइल- 5- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान, जवानों ने किया फ्लैग मार्च

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान,जवानों ने किया फ्लैग मार्च

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 6:09 PM

31 मई- फोटो- 14- फ्लैग मार्च करते जवान राजपुर. लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए सभी बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी प्रशिक्षण के साथ तैनात कर दिया गया है. मतदान केंद्र पर सामान के साथ सभी पोलिंग पार्टियों को भी रवाना कर दिया गया है. शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू कर दिया जाएगा. सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चुके ना हो इसके लिए पारा मिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है. लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के समर्थक अब चुनावी शोरगुल से दूर हो गए हैं. फिर भी घर-घर पहुंच कर लोगों से जनसंपर्क में लगे हुए हैं. हालांकि इसके लिए प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि मतदान केंद्र के आसपास कोई भी राजनीतिक दल के लोग लोगों को गुमराह नहीं करेंगे. पकड़े जाने पर आवश्यक कानूनी करवाई की जाएगी. मतदान केंद्रों पर बूथवार सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. पुलिस अधिकारी चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुख्ता इंतजाम करने में जुट गए हैं. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि भय मुक्त होकर लोग मतदान करेंगे. इसके लिए क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिस जवानों के साथ लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है. जेल से बाहर छूटकर आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. कुछ लोगों पर सीसीए भी लगाया गया है.इन्हें दूसरे थाने में जाकर हाजिरी लगाना होगा. पकड़े जाने पर उन्हें थाने में ही रखा जायेगा. संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गयी है. इसको देखते हुए इन जगहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेंगे. समय-समय पर वरीय पदाधिकारी भी क्षेत्र भ्रमण करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version