फाइल- 9- वोटरों को रिझाने के लिए खेत-खलिहानों तक पहुंच रहे प्रत्याशीअध्यक्ष पद के साथ सदस्य के लिए भी गुणा-गणित जारी

वोटरों को रिझाने के लिए खेत-खलिहानों तक पहुंच रहे प्रत्याशी

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 5:43 PM

चौसा. प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) निर्वाचन के तहत पैक्स चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है. चुनाव प्रचार भी तेज होता जा रहा है. प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए खेत व खलिहान में पहुंच रहे हैं. एक प्रत्याशी जा रहा है, तो दूसरा प्रत्याशी वोटरों को रिझाने का प्रयास कर रहा है. प्रखंड में चुन्नी, सरेंजा, जलीलपुर, पलियां, रामपुर, सिकरौल व डिहरी सात पैक्स के लिए आगामी 26 नवंबर को चुनाव है. जिसमें प्रत्याशियों की भरमार है. एक-एक गांव व मुहल्ले में अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए प्रत्याशी चुनाव मैदान में आ रहे हैं. इस समय खेती बारी का काम तेजी से हो रहा है. किसान मजदूर दिन भर खेत खलिहान में काम करते रहते हैं. ऐसे में खासकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी खेत खलिहान में पहुंच कर मतदाताओं से मनुहार कर रहे हैं. प्रत्याशी मतदाताओं को तरह तरह का प्रलोभन भी दे रहे हैं. सबसे ज्यादा संग्राम अध्यक्ष पदों पर हो रहा है. जहाँ हर जाति वर्ग के प्रत्याशी चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं. इसमें आधा प्रत्याशी ही ऐसे प्रत्याशी है जो सही ढंग से चुनाव लडते हैं. आधे से अधिक ऐसे प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं जिनको कोई और प्रोत्साहित व धन खर्च कर चुनाव लड़ा है. ऐसे प्रत्याशी जीतने नहीं दूसरे प्रत्याशी का हराने के लिए मैदान में हैं. अध्यक्ष पदों के साथ-साथ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए भी गुणा-गणित तेज हो गई है. कारण कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अपनी पकड़ बनाये रखने व वोटों को अपने पक्ष में से सदस्यों करने को खड़ा किये हुए है. हर कोई चुनाव की बाजी मारने के लिए आमादा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version