फाइल-18- वार्ड 10 के लोगों को जल जमाव की समस्या से जल्द मिलेगा निजात : ईओ
samsya se jald milega nijat : E Oवार्ड 10 के लोगों को जल जमाव की समस्या से जल्द मिलेगा निजात : ईओ
फाइल-13- वार्ड दस की समस्याओं का निरीक्षण करते ईओ चौसा. नगर पंचायत चौसा अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में वर्षो से जल जमाव की समस्या जूझ रहे लोगों को बहुत जल्द निजात मिलेगी. इसको लेकर चौसा नगर कार्यपालक पदाधिकारी अमीर सुहैल, वार्ड पार्षद आनन्द रावत, कनीय अभियंता व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रिजवान खान द्वारा वार्ड दस का निरीक्षण किया गया. बताया जा रहा है कि चौसा दुर्गामंदिर के पास वार्ड दस में दलित बस्ती में जल निकासी की समस्या गम्भीर है. बरसात के दिनों में इस मुहल्ले के लोगों का जीना मुहाल हो जाता है. विगत वर्ष जल जमाव से लोगों के घरों में बारिस के माह में घरों से निकलने वाले पानी व बारिस का पानी जमा हो गया था. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया था. इसके लिए नगर पंचायत द्वारा पम्पिंग सेट के माध्यम से पानी निकासी करा लोगों को राहत दी गई. मगर इसका स्थाई निदान नहीं निकाला जा सका. इधर नए पदाधिकारी के आने के बाद आचार संहिता लागू हो गया. अब आचार संहिता खत्म होने के बाद इस समस्या की पहल प्रारम्भ कर दी गई. ईओ ने स्थल का जायजा लेने के बाद बरसात से पूर्व पक्के नाले निर्माण की योजना बनाई गई है. साथ ही तत्काल कनीय अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा इसकी प्राकलन बनाया जाय ताकि निर्माण कार्य प्रारम्भ हो सके. जिससे इस वार्ड की मुख्य समस्या का निदान हो सके. ईओ आमिर सुहैल ने बताया कि जानकारी के बाद वार्ड की समस्या स्थल का निरीक्षण किया गया. जिसका बरसात से पूर्व इसका निदान निकाला जा सके. जल जमाव से मुक्ती को लेकर कनीय अभियंता को प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया गया है. बहुत जल्द निवारण निकाला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है