लो वोल्टेज झेल रहा है केशवपुर, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, जलापूर्ति ठप

आर्सेनिक मुक्त पानी देने के सोच को लेकर गंगा का जल हर घर तक पहुचाने को लेकर केशवपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से शुद्ध गंगा का जल उपल्ब्ध कराना उद्देश्य था

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:50 PM

बक्सर. मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना हर घर जलनल योजना के तहत दियारा इलाके के लोग को आर्सेनिक मुक्त पानी देने के सोच को लेकर गंगा का जल हर घर तक पहुचाने को लेकर केशवपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से शुद्ध गंगा का जल उपल्ब्ध कराना उद्देश्य था. यह वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट 168 करोड़ के लागत से बनाया गया है. जिससे जिले के सिमरी प्रखंड और बक्सर प्रखंड के आर्सेनिक प्रभावित 51 गांवों के कुल 214 वार्ड में गंगा जल का आपूर्ति करना था. लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि केशवपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तो बनकर तैयार हो गया लेकिन लो वोल्टेज होने के कारण पानी का सप्लाई नहीं हो पा रहा है. जिसके वजह से दियाराआंचल के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. इसकी जानकारी न तो पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को नहीं हैं. किस कारण वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का सप्लाइ बंद है.यह जानकारी उन्हें नहीं है. प्रदुषित पानी पीने से लोग बिमारी का शिकार हो रहे हैं. इस इलाके में आर्सेनिक युक्त पानी होने से तरह – तरह की बिमारी से लोग ग्रसित हो रहे है. जिले के दियाराआंचल क्षेत्र में केशवपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पाइप लाइन के जरिए होने वाली जलापूर्ति के कार्य में लो वोल्टेज की समस्या आड़े आ रही है.इसे लेकर सुचारू रूप से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है.इधर जलापूर्ति में लगातार व्यवधान आने के कारण गर्मी के मौसम में दियारा वासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. पिऐचडी के एवं केशवपुर वाटर प्लांट ट्रीटमेंट के देखरेख कर रहे . जूनियर इंजीनियर मोजाहीदुल इसलाम बताया कि जलापूर्ति को लेकर केशवपुर स्थापित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन में लो वोल्टेज के कारण काफी दिक्कत आ रही है. इस कारण से जलापूर्ति सुचारू रूप से करना संभव नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि केशवपुर में लगे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सुचारु व निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए वहां पावर सब स्टेशन का निर्माण करने के विधुत विभाग को कई बार आवेदन दिया गया है लेकिन विधुत विभाग कान पर जू तक नहीं रेगता है. क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता हमें जानकारी नहीं था. लो वोल्टेज के कारण चार-से पांच दिन से केशवपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का पानी सप्लाइ बंद है. इस संबंध में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम देख रहे हैं जूनियर इंजीनियर मोजाहीदुल इसलाम बात करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version