Buxar News: सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट जरूर पहनें
Buxar News: सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर आमजनों को यातायात नियमों के अनुपालन की बात कही गयी.
बक्सर
. मंगलवार को सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर आमजनों को यातायात नियमों के अनुपालन यथा सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने एवं सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.31 जनवरी चलेगा सड़क सुरक्षा माह
परिवहन विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में एक जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ आलोक ने बताया कि यह जागरूकता रथ सड़क सुरक्षा माह के अवधि में जिला मुख्यालय से सभी अनुमंडल एवं प्रखंडों में भ्रमण करते हुए आमजनों को यातायात नियमों के अनुपालन यथा सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने एवं सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से जागरूक किया जाएगा. सड़क सुरक्षा माह, 2025 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, यथा जागरूकता रैली, प्रशिक्षण/रिफ्रेशर कार्यक्रम, विद्यालय/ महाविद्यालयों में क्वीज प्रतियोगिता, ट्रैफिक गेम, फिटनेश कैम्प, नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्त दान शिविर, हॉस्पिटल प्रशिक्षण/सीपीआर प्रशिक्षण इत्यादि.जिला पदाधिकारी ने आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपील किया. इस मौके पर मोटरयान निरीक्षक बक्सर, प्रवर्तन अवर निरीक्षक बक्सर शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है