20 नवंबर- फोटो-4- बीज गोदाम में गेहूं बीज के लिए खड़े किसान. राजपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में विभिन्न गांव से आए किसानों के बीच उन्नत किस्म के गेहूं बीज का वितरण किया गया. कृषि समन्वयक संजय सिंह ने बताया कि बीज ग्राम योजना से चयनित गांव खीरी, उत्तमपुर, हरपुर, धनसोई, मटकीपुर पंचायत के किसानों को बीज दिया जा रहा है. यह बीज एक पंचायत में एक सौ किसान को देना है. एक किसान को 40 किलोग्राम का बीज दिया जा रहा है. अभी कर्ण वंदना बीज (डिबिडब्ल्यू 187), राज 4120 बीज का वितरण हो रहा है. जिसकी बोआई पांच नवंबर से दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक होगा. इस बीज की बुवाई से किसानों के पैदावार में बढ़ोतरी होगी. बीज ग्राम के लिए चयनित इस गांव के किसानों को कृषि विभाग के तरफ से यह तकनीकी जानकारी भी दी गयी है कि किसान स्वयं फसल की पैदावार कर अपने खेत में ही अच्छे क्वालिटी का बीज भी तैयार करेंगे. जिस बीज को अपने गांव एवं आसपास के किसानों को भी देने का काम करेंगे. इससे आने वाले दिनों में मौसम के अनुकूल फसल की पैदावार में बढ़ोतरी होगी. बीज लेने के लिए आने वाले किसानों को पराली प्रबंधन की भी जानकारी दी जा रही है. किसानों को बताया गया कि धान की कटनी होने के बाद फसल अवशेष को खेत में नहीं जलाना है. अगर कोई भी किसान अपने खेत में फसल अवशेष को जलाता है तो उन्हें अन्य कृषि योजनाओं से वंचित कर दिया जायेगा. फसल अवशेष का प्रबंध कर उसे पशु चारा या अन्य जैविक खाद के तौर पर उसका उपयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है