बढ़ती महंगाई पर पीएम क्यों नहीं बोलते : तेजस्वी

सूबे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे संविधान पर, लोकतंत्र पर, गंगा-जमुनी तहजीब पर जब तक खतरा रहेगा तब तक हम बैठने वाले नहीं है

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:42 PM

बक्सर. सूबे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे संविधान पर, लोकतंत्र पर, गंगा-जमुनी तहजीब पर जब तक खतरा रहेगा तब तक हम बैठने वाले नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई पर वे क्यों नहीं बोलते हैं. 2016 में पेट्रोल-डीजल कितना रुपये था. अब कितना हो गया. थाली से सब्जी गायब हो गया. इस पर पीएम नहीं बोलते हैं. उक्त बातें उन्होंने मंगलवार को डुमरांव विधानसभा के मुरार हाई स्कूल के परिसर में महागठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के चुनावी जनसभा में कही. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर विपक्षियों को जेल भेजवाने की धमकी पर कहा कि जब लालू जी जेल जाने से नहीं डरे तो तेजस्वी तो लालू का बेटा है. वह मोदी जी के जेल भेजवाने की धमकी से डरने वाला नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो पहले जैसा सेना में युवकों की भर्ती किया जायेगा. दो सौ यूनिट बिजली किसानों को फ्री में मिलेगी. गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये में मिलेगा. वही इस मौके पर वीआइपी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि ये लोग किसी भी हालत में सत्ता में रहना चाहते हैं. वे किसी भी हालत में आपको अधिकार नहीं देना चाहते हैं. ये धर्म के नाम लड़ाना चाहते हैं. ये सरकार आपकी नहीं है. इसलिये अब जरूरत है केंद्र सरकार को बदलने की. हमें उम्मीद है आप एक-एक वोट महागठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को देकर केंद्र में महाबठबंधन सरकार बनाने में मदद करेंगे. सभा का संचालन राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने की. इस मौके पर तेजप्रताप यादव, सदर विधायक मुन्ना तिवारी, डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा, अनिल साहनी, नीतू जायसवाल, पप्पू यादव, राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह उपस्थित थे.

डॉ मनोज पांडेय के नेतृत्व में काफी संख्या में कांग्रेंसियों ने तेजस्वी की सभा में हुए शामिल

बक्सर . मुरार हाई स्कूल के मैदान में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सभा में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडे के नेतृत्व में कई वाहनों के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. वही डॉ मनोज पांडे की नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के डुमरांव नगर ग्राम पीडिया, तुलसीपुर, राजडीहा, लहाना मैं संपर्क कर महागठबंधन सह राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह को लालटेन छाप पर मत देने के अपील किया गया. इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय ओझा, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता महिमा शंकर उपाध्याय, रविंद्र कुमार राय, अभय कुमार मिश्रा, संतोष कुमार पांडे, नंदू उपाध्याय भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version