14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: रामरेखाघाट का चौड़ीकरण का कार्य शुरू

Buxar News: रामरेखाघाट स्थित गंगा तट पर पहुंच पथ का निर्माण कार्य शुक्रवार को शुरू कर दिया गया है

बक्सर

. रामरेखाघाट स्थित गंगा तट पर पहुंच पथ का निर्माण कार्य शुक्रवार को शुरू कर दिया गया है. मुख्य रोड से गंगा घाट पर सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही पीसीसी ढलाई का कार्य नगर परिषद से कराया जा रहा है.

जिसमें तेज गति से कार्य कराया जा रहा है. जिले में सीएम नीतीश कुमार के आगमन को देखते हुए इसे तेज गति से कार्य कराया जा रहा है. जिससे 15 फरवरी के पूर्व पूरा कराने का लक्ष्य नगर परिषद से निर्धारित किया गया है. हमेशा संकीर्ण दिखने वाला रामरेखाघाट सड़क फिलहाल काफी चौड़ा हो गया है. वर्तमान में जो स्थिति दिख रही है, वह आगे भी कायम रहा तो रामरेखाघाट पर जुटने वाली लाखों श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं अब रामरेखाघाट गंगा तट से मुख्य सड़क की झलक भी आसानी से पाई जा सकती है. गेट एवं सड़क का निर्माण कार्य एक ही जगह व एक ही विभाग से कराया जा रहा है. लेकिन योजना को टुकड़ों में बांट कर कराया जा रहा है. जिससे निर्धारित मापदंडों से बचा जा सके. वहीं निर्माण कार्य जोरों पर है पर कहीं भी प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाया गया है जिससे कि निर्माण से संबंधित कार्य की जानकारी लोगों को प्राप्त हो सके. ज्ञात हो कि रामरेखाघाट जाने वाली चौड़ी सड़क सिमटकर संकीर्ण हो गई थी. अब नये रूप में यह सड़क मुख्य अन्य सड़कों से भी चौड़ी हो गयी है.

खंडों में हो रहा है निर्माण कार्य : नगर परिषद से ही रामरेखाघाट जाने वाले गंगा घाट पर सड़क एवं मुख्य सड़क से रामरेखाघाट के प्रवेश द्धार पर गेट का निर्माण कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रामरेखाघाट सड़क, प्रवेश गेट के साथ ही लाल टाइल्स से फुटपाथ बनाने की भी योजना शामिल है. सभी कार्य एक ही जगह व एक ही योजना से संबंधित है लेकिन इसे अलग-अलग खंडों में विभक्त कर कार्य कराया जा रहा है. जिससे निर्धारित राशि के मापदंडों के अंदर ही विभागीय स्तर पर कराया जा सके. वहीं अभी तक धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टिकोण से रामरेखाघाट के विकास की केवल राजनीतिक रोटी सेंकी जाती थी. लेकिन वर्तमान में रामरेखाघाट पर सीएम के प्रगति यात्रा को देखते हुए सड़क पर भी प्रगति दिखने लगी है. सीएम के रामरेखाघाट पर संभावित यात्रा को देखते हुए वर्षों पुराने वास्तिक स्वरूप में सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. सड़क अब फोरलेन सड़क की तरह दिखने लगी है. जबकि यह सड़क सिमटकर केवल 7 से 10 फीट में रह गया था. अब वह 30 से 50 फीट के लगभग हो गई है. सीएम के आने जाने वाले सभी संभावित मार्गों व स्थलों पर जिले के विकास व प्रगति को दर्शाने में पूरा जिला प्रशासन जुटा हुआ है. जिससे सीएम के प्रगती यात्रा के दौरान जिले की विकास व प्रगति की झलक इन स्थलों पर सीएम को प्राप्त हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें