Buxar News : 22 स्वच्छताकर्मियों के बैंक खाते से 5.50 लाख रुपये की निकासी
जिले की धनसोई पंचायत में 22 स्वच्छताकर्मियों के बैंक खाते से पांच लाख 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर पीड़ितों ने एसपी शुभम आर्य से मिलकर आवेदन दिया है. एसपी ने इस पूरे मामले की जानकारी धनसोई थाने को दी. थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही.
बक्सर. धनसोई पंचायत में डोर-टू-डोर कचरे का उठाव करनेवाले 22 स्वच्छताकर्मियों के बैंक खाते से पांच लाख 50 हजार रुपये मुकेश कुमार ने निकासी कर ली है. इसकी जानकारी होते ही स्वच्छताकर्मियों के होश उड़ गये. मंगलवार को इससे नाराज स्वच्छताकर्मी धनसोई थाना पहुंचे. वहां पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर सभी लोग बुधवार को बक्सर साइबर थाने में पहुंचे. यहां पर भी प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने पर पीड़ितों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर पुलिस कप्तान शुभम आर्य से मिलकर आवेदन दिया है. पीड़ितों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जानकारी धनसोई थाने को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही. एसपी से मिलने पहुंची पीड़ित महिलाओं ने कहा कि धनसोई पंचायत के मुखिया तुलसी साह ने हम लोगों को धोखे में रखकर आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी मांग फिनो बैंक में सभी का खाता खोलवा कर अपने आदमी मुकेश कुमार से प्रत्येक स्वच्छताकर्मी की 25-25 हजार रुपये निकलवा लिये. जब इसकी जानकारी हम लोगों को लगी, तो शिकायत करने के लिए मुखिया के पास पहुंचे, जहां मुखिया ने भगा दिया. इधर, संबंध में मुखिया तुलसी साह से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि सभी का पैसा वापस कर दिया गया है. हालांकि बातचीत के दौरान ही उनके मोबाइल से जिला परिषद सदस्य मौली देवी के पति ब्रह्मेश्वर ने कहा कि जो जितना काम करेगा, वह उतनी राशि लेने का हकदार है. स्वच्छताकर्मियों के खाते में दूसरे स्वच्छताकर्मी का पैसा चला गया था, जिसे उनसे वापस ले लिया गया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में हम लोग आपसे मिलकर बात कर लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है