ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार को एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ब्रह्मपुर.
रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार को एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. सूचना मिली तो जीआरपी, आरपीएफ मौके पर पहुंच गए. वहां कई लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया है, लेकिन कोई महिला को पहचान नहीं सका. देखने से महिला की उम्र लगभग 26 वर्ष लग रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला मोबाइल पर बात करते हुए जा रही थी. तभी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई.रामपुर हत्याकांड व आर्म्स एक्ट के आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल : राजपुर.
थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित छठु कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विदित हो कि पिछले दो सप्ताह पूर्व रामपुर गांव में मछली का चारा डालने गए किसान अजीत कुमार की रहस्यमय तरीके से मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी. जिस मामले में मृतक के पिता द्वारा लिखित आवेदन देकर इस घटना में शामिल चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें वीरेंद्र सिंह को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसमें अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे है. वहीं डिहरी गांव में भी जमीन के विवाद में हुई मारपीट एवं गोलीबारी कांड में फरार चल रहे अजय राय को जेल भेजा गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गांव के ही संजय राय एवं धनंजय राय ने लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया था कि अजय राय जमीन के मामले में विवाद के समय गोलीबारी की है. भागने के क्रम में उसका पिस्टल छीन लिया गया है. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल को बरामद किया था. इसी मामले में फरार चल रहा था. इन्होंने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश के आलोक में विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिस अभियान में पुलिस पदाधिकारी की टीम लगातार लगे हुए हैं. अपराध नियंत्रण पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है