23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरटेक करने के दौरान जीप पलटने से महिला की गयी जान

स्थानीय थाना क्षेत्र के मानिकपुर कथराई बसही मुख्य पथ पर जय मंगला के समीप जीप पलटने से इस पर सवार 60 वर्षीय अंजोरिया देवी पति चंद्रमा सिंह की जीप में दबने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी

धनसोई . स्थानीय थाना क्षेत्र के मानिकपुर कथराई बसही मुख्य पथ पर जय मंगला के समीप जीप पलटने से इस पर सवार 60 वर्षीय अंजोरिया देवी पति चंद्रमा सिंह की जीप में दबने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि भागमनी कुंवर पति स्व गिरजा पांडेय गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इनकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया की जीप प्रतिदिन वासुदेवपुर टोला से कोचस के लिए जाती है. मंगलवार के दिन भी मानिकपुर कथराई गांव निवासी अंजोरिया देवी अपनी बेटी के पास कोचस किसी काम से जा रही थी. जबकि भागमनी कुंवर जिउतिया पर्व को लेकर बाजार करने के लिए जा रही थी. जैसे ही जीप गांव से बाहर हुई तब तक इसके आगे एक दूसरी गाड़ी जा रही थी. ओवर टेक करने के चक्कर में ड्राइवर ने संतुलन खो दिया. जिससे जीप चाट में उलट कर खेत में चली गयी. और इसमें एक महिला की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जीप फिल्मी अंदाज में पलटी, जो लगभग तीन बार पलट पलट कर पुनः खेत में सीधे जाकर खड़ी हो गयी. घटना के बाद रोड पर अफरा तफरी मच गया. आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर घायल महिला को बाहर निकाल कर निजी क्लीनिक में दिखाने के बाद इसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया. दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना धनसोई थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश दिया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है. दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सरकार से उचित मुआवजा राशि की मांग की .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें