प्रसव के दौरान एक महिला की मौत, परिजनों ने काटा बवाल
प्रखंड कार्यालय के समीप एक निजी अस्पताल में इलाजरत प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की है. परिजनों का आरोप है कि यह घटना उस वक्त हुआ जब प्रसव के बाद महिला को चिकित्सक ने सूई लगाया.
ब्रह्मपुर. प्रखंड कार्यालय के समीप रुद्र हेल्थ केयर हॉस्पिटल में इलाजरत प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की है. परिजनों का आरोप है कि यह घटना उस वक्त हुआ जब प्रसव के बाद महिला को चिकित्सक ने सूई लगाया. इसके बाद महिला की हालत गंभीर हो गयी और जिसकी मौत हो गयी. मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल की. घटना की सूचना मिलते ही कृष्णा ब्रह्म और ब्रह्मपुर थाने की पुलिस पहुंची. तब जाकर हो-हंगामा समाप्त हुआ. इसके पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि अस्पताल प्रबंधक ने इस मामले को लेकर मीडिया में बयान देने से बच रहा है. अस्पताल संचालक ने असामाजिक लोगों को बुलाकर पिटवाया महिला के मौत के बाद परिजनों द्वारा फर्जी डॉक्टर पर आरोप लगाना नागवार गुजरा और वह स्थानीय असामाजिक लोगों को बुलाकर महिला के परिजनों की जमकर पिटाई करवा दी. जिस पर घायल परिजन उग्र हो गए और वह अपने लोगों को भी फोन सूचना देकर घटना स्तर पर बुला लिए. इधर एकाएक अस्पताल के आसपास इतने लोगों की भीड़ को देखकर वहां के स्थानीय लोगों के बीच किसी अनहोनी की आशंका होने लगी. वही घायल परिजन के लोगों के आने पर फर्जी डॉक्टर द्वार बुलाये असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए और एक दूसरे को देख लेने व गाली गलौज करने लगे. लेकिन समय रहते ब्रह्मपुर और कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस मामले को शांत कराया. ये है पूरा मामला पिंकी देवी (19) पति बैजू जिला रोहतास थाना अगरैया गांव रामगढ़ की निवासी बतायी जाती हैं. वह नगर पंचायत ब्रह्मपुर में अपने मायके आयी थी. महिला पिंकी देवी का प्रसव होने वाला था. इस दौरान पेट दर्द होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों का आरोप है कि यहां भर्ती कराने के बाद डॉक्टर ने महिला को गलत इंजेक्शन दिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी. घटना के बाद मृतका के गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक पर जमकर हंगामा की. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाने लगी. हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया. परिजनों ने किया जमकर हंगामा परिजनों का कहना है कि क्लीनिक के संचालक विभा देवी और सत्य प्रकाश यादव जो रिश्ते में पति पत्नी हैं. महिला की प्रसव करने की गारंटी ली थी और उसे अपने क्लीनिक में एडमिट कर लिया. आरोप है कि प्रसव होने बाद झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन देने की वजह से महिला की अचानक मौत हो गई. महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक पर हंगामा किया. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है