फाइल- 8- डेंगू दिवस पर कार्यशाला आयोजित स्वास्थ्य विभाग चलाएगा जागरूकता अभियान
- डेंगू दिवस पर कार्यशाला आयोजित
16 मई- फोटो-7- कार्यशाला में भाग लेती एएनएम एवं आशा कर्मी राजपुर. प्रखंड के सीएचसी सभा कक्ष में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एएनएम एवं आशा कर्मियों का एक दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित किया गया. जिसमें इन लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया कि डेंगू एक घटक व तेजी से फैलने वाली मच्छर जनित बीमारी है. यह एक वैश्विक बीमारी है. जिसे मच्छरों की जन्म दर को रोककर ही फैलने से रोका जा सकता है. यह एडिस मच्छर घर के अंदर बिना ढके कूलर, छत पर रखा कबाड़ में जमा पानी एवं कई अन्य जगह पर यह अपने अंडा देता है. इसलिए जब तक सभी आमजन अपने घर में साफ सफाई की जिम्मेदारी तथा मच्छरों जन्म दर के स्रोत को खत्म करने की जिम्मेदारी नहीं समझेंगे तब तक डेंगू को रोकना संभव नहीं हो पायेगा. इस वर्ष राष्ट्रीय डेंगू दिवस की जो कार्य योजना है. वह जन भागीदारी बढ़ाने पर केंद्रित की गयी है. जिला स्वास्थ्य समिति के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी स्कूलों में रैली, विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं चेतना सत्र के दौरान जागरूकता संदेश दिए जाएंगे तथा आमजन को प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य कर्मी घर-घर पहुंचकर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए पर्याप्त उपाय बताएंगे. इसके लक्षण पर चर्चा करते हुए बताया गया कि तेज बुखार, बदन एवं सर आंखों के पीछे व जोड़ों में दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे, चकते का निशान, नाक मसूड़े या उल्टी के साथ रक्त स्राव हो तो इसकी जांच तुरंत कराना जरूरी है. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक गोरखनाथ सिंह, बीसीएम सत्येंद्र सिंह यादव, विडीएस गुड्डू पाठक, यूनिसेफ बीएमसी मोहम्मद अफरोज के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है