चौसा
. दीपावली के दिन चौसा थाना के नदाव गांव में नारायणी अखाड़े पर आयोजित की जाने वाली बजरंगबली की पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित शालिग्राम दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न किया. जिसके बाद पारंपरिक खेलकूद की शुरुआत की गयी. शुरू में बाना बनेठी व गदका भांजने का शानदार प्रदर्शन ग्रामीण युवकों ने किया. अंत में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इस संबंध में सरपंच मनोज दुबे ने कहा कि पारंपरिक खेलकूद अब धीरे-धीरे लुप्त होता जा रहा है. युवक खेलकूद की जगह ज्यादा समय मोबाइल में बिताने लगे हैं जिससे उनकी शारीरिक, मानसिक क्षमता में पहले की अपेक्षा तेजी से गिरावट आयी है. पहले युवक पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए पारंपरिक खेलों को निर्भर रहते थे. जिससे उनका न सिर्फ शारीरिक विकास होता था बल्कि मानसिक रूप से एकाग्रचित रहते थे. इस अवसर पर रामेश्वर दुबे, श्याम बिहारी सिंह, विजेंद्र सिंह, बुंदेला ततवा, संजय सिंह, अनिल दुबे, कश्यप दत्त, वेदव्यास, अमरेंद्र, अविनाश, कौशिक, मयंक, ईश्वर यादव, दीपक, निरंजन कुमार सिंह, अभिनेष कुमार सिंह, रोहित सिंह, संतोष यादव, लालू यादव आदि कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है