25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नलकूप योजना के लिए किसान 31 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

लघु जल संसाधन विभाग सात निश्चय-2, हर खेत तक सिंचाई का पानी के अंतर्गत किसान नलकूप योजना का लाभ उठा सकते हैं.

डुमरांव.

लघु जल संसाधन विभाग सात निश्चय-2, हर खेत तक सिंचाई का पानी के अंतर्गत किसान नलकूप योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसकी जानकारी देते हुए कृषि समन्वयक राजीव रंजन ने बताया कि लघु जल संसाधन विभाग सात निश्चय-2, हर खेत तक सिंचाई का पानी के अंतर्गत किसान नलकूप योजना का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत कृषकों से आवेदन करने का अंतिम तिथि 31 जनवरी तक है. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने हेतु महत्वूपर्ण शर्तेः 4 से 6 इंच व्यास के निजी नलकूप पर अनुदान (15 से 70 मीटर गहराई तक), 2 से 5 एचपी के मोटर पंप पर अनुदान, योजना का लाभ लेने हेतु कृषि योग्य भूमि की अनिवार्यता, अनुदान का भुगतान दो चरणों में आधार लिंक बैंक खाते में, एक कृषक को एक ही बार अनुदान का लाभ, केन्द्रीय भू-जल बोर्ड द्वारा चिह्नित अतिदोहित व संकटपूर्ण प्रखंडों में लागू नहीं, कृषि समन्वयक ने बताया कि नलकूप योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची में किसान के आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, भू-धारकता प्रमाण पत्र (कृषकों के स्वयं के नाम से भू-धारकता प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में परिवार के मुखिया के नाम से निर्गत भू-धारकता प्रमाण पत्र के साथ ही सरपंच द्वारा निर्गत पारिवारिक सूची के आधार पर आवेदन मान्य किया जायेगा, एक भू-धारकता प्रमाण पत्र पर एक बार ही अनुदान का लाभ मिलेगा) साथ आवेदक का फोटो व निजी नलकूप स्थल का फोटो भी जरूरी है.

उमरपुर हाइस्कूल शिविर में लिये गये 103 आवेदन : बक्सर.

सदर प्रखंड के पंचायत उमरपुर अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय, उमरपुर एवं पंचायत सोनबर्षा अंतर्गत उच्च विद्यालय सोनबर्षा में छात्र/छात्राओं को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई. आयोजित शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 03 आवेदन, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 05 आवेदन एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 103 आवेदन प्राप्त हुए. उक्त कार्यक्रम के दौरान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अहर्ताएं एवं शर्त पर भी चर्चा की गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने बताया कि इंटर पास करने के बाद बहुत सारे छात्र-छात्राओं पैसा के अभाव में पढाई छोड़ देते हैं. ऐसे छात्र को सरकार शिक्षा ऋण दे रहे ताकि पढाई कर सके. शिविर में विद्यार्थी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार, शिक्षक, राम एवं शम्भू नाथ, सिंगल विंडो ऑपरेटर, जिला निबंधन परामर्श केंद्र बक्सर, पंचायती राज प्रतिनिधि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें