बक्सर
. कृषि यांत्रिकरण योजना का लाभ लेने के लिए जिले के किसान रविवार तक ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन.अलग-अलग कृषि यंत्रों के लिए 2500 किसानों ने आवेदन किया है, जिसमें अब तक 439 यंत्र का उठाव हो चुका है.किसानों से विभाग विभिन्न यंत्रों के लिए आवेदन कि मांगा है. जिसकी जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर ने बताया कि विशेषकर फ्लोर मिल विद्युत चालित थ्री एचपी, मिनी दाल / आयल मिल, मिनी राईस मिल 500 किलो/घंटा ट्रैक्टर चालित, राईस मिल कम-पल्वेराईजर, पावर टीलर, पावर वीडर, मेटल स्टोरेज बिन , हैड क्रॅक्ड इम्प्रुभ्ड चक्की मशीन, हैड टुल ओकरा हार्वेस्टींग यंत्र, सब स्वायलर, रीजर / ट्रेन्चर, रेज्ड बेड प्लान्टर, गटोर आदि यंत्रो का लक्ष्य के अनुसार कम आवेदन प्राप्त है.अत्यंत पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति वर्ग से किसानों के कम आवेदन होने के कारण किसानों को विभाग जागरूक भी कर रहा है. इन वर्गों में अनुदान की राशि ज्यादा है. लघु एवं सीमान्त कृषक हेतु 80 प्रतिशत अनुदान पर मैनुअल कीट खुरपी,हसीया, कुदाल, मेज शेलर एवं वीडर देने का प्रावधान है.कृषक फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्र, सुपर सीडर, हैपी सीडर, स्ट्रा रीपर, रोटरी स्लैशर, पैडी स्ट्रा चॉपर, स्वावयर बेलर वर्किंग विथ 130 CM से कम, स्ट्रॉ बेलर, SMS, रीपर-कम-बाइंडर, आदि यंत्रो पर 75 से 80 प्रतिशत तक के अनुदान पा सकते है. विभिन्न उन्नत कृषि यंत्रो को किराया पर उपलब्ध कराने हेतु 10 लाख लागत के कस्टम हायरिंग सेन्टर इंडिविजुअल कृषक के लिए एवं फार्म मशनरी बैंक (समूह के लिए) की स्थापना की जानी है.इसके अंतर्गत कृषक / समूह ट्रैक्टर के साथ जुताई, बुआई/रोपनी, हार्वेस्टिंग एवं श्रेसिंग कियाओं में से कम से कम एक एक यंत्र लेना अनिवार्य है. किसान विभाग के वेबसाइट पर ऑन-लाईन आवेदन हेतु Ofimas Portal के वेबसाईट www.farmech.bih.nic.in पर कर सकते है.किसान का पंजीकरण संख्या होना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है