15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप मुझे वोट दो, मैं नौकरी दूंगा :तेजस्वी

महागठबंधन प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में रविवार को चुनावी जनसभा करने नेता प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, ब्रह्मपुर के हाईस्कूल के मैदान में पहुंचे

फाइल-8- 26 मई- फोटो- 7-सभा में मंचासीन पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी व अन्य 26 मई- फोटो- 8- सभा में उपस्थित भीड़ ब्रह्मपुर. महागठबंधन प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में रविवार को चुनावी जनसभा करने नेता प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, ब्रह्मपुर के हाईस्कूल के मैदान में पहुंचे. तपती धूप में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तुम मुझे वोट दो, मैं तुझे नौकरी दूंगा. यदि हमारी सरकार बनती है तो एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का काम किया जायेगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गर्मी में आप सभी लोग यहां सुनने आए हैं, आप सभी का हम हाथ जोड़कर धन्यवाद देते हैं, अभिनदंन करते हैं. आप सभी लोग जानते हैं कि यहां एक जून को मतदान और यहां से हमारे प्रत्याशी सुधाकर सिंह उम्मीदवार हैं. जो पढ़े लिखे हैं, और मुझे पूरा भरोसा है कि इन्हें भारी मतों से आप सभी विजयी बनाने का काम करेंगे.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिसाब मांगने पर जेल भेजवाने का धमकी दे रहे हैं. बिहारी गुजराती से डरता नहीं है. बिहारी किसी से डरता नहीं है. धमकी दे रहे हैं कि हमें चुनाव हराओगे तो हम तुम्हें जेल भेज देंगे तो अब जनता फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो गैस का दाम 500 रुपये सिलेंडर किया जाएगा, 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. जो गरीब परिवार की बहने हैं, हर साल उनके खाते में एक लाख रुपये उनके सहयोग के लिए जाएगा. यानी हर महीने आठ हजार 333 रुपये सीधे उनके खाते में जाएगा. यह सारा काम हम लोग करने जा रहे हैं. हम आप लोगों से यही कहना चाह रहे हैं कि आप लोग एकदम अपना मिजाज टनाटन-टनाटन-टनाटन रखिए. नौकरी मिलेगा फटाफट-फटाफट-फटाफट. गरीब बहनों के खाता में लाख रुपये जाएगा खटाखट- खटाखट-खटाखट और भाजपा का हो जाएगा सफाचट-सफाचट-सफाचट.और सुधाकर सिंह को वोट मिलेंगे खटाखट-खटाखट-खटाखट. खत्म करना चाहते हैं देश का संविधान: मुकेश सहनी वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि संविधान खतरे में है. बाबा साहेब का बनाया हुआ संविधान हैं. भाजपा वाले देश का संविधान खत्म करना चाहते हैं. हम लोगों को वोट दीजिए, हम लोग आपको नौकरी देंगे. संविधान बचाने व गरीबों की हक दिलाने के लिए इस बार वोट करने का उन्होंने जनता से आह्वान की. इस अवसर पर विधायक शंभू सिंह यादव, पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डेय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें