प्रेमिका के ममेरा भाई ने अंकित को उतारा था मौत के घाट
Buxar news राजपुर में हुए अंकित हत्या कांड का राज खुल गया है. गला रेतकर अंकित की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी थी. हत्या करने वाला अंकित का मित्र एवं उसके माशूका का ममेरा भाई सोनू कुमार है
बक्सर.
राजपुर में हुए अंकित हत्या कांड का राज खुल गया है. गला रेतकर अंकित की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी थी. हत्या करने वाला अंकित का मित्र एवं उसके माशूका का ममेरा भाई सोनू कुमार है. धनसोईं थाना क्षेत्र के दुल्फा का रहने वाला सोनू कुमार इस कांड का नामजद अभियुक्त भी है. वह अपनी विवाहित मेमेरी बहन से अवैध संबंध को लेकर अंकित से खफा था. लिहाजा अंकित को विश्वास में लेकर अपने एक सहयोगी प्रेमचंद पाठक के साथ उसे मौत के घाट उतार दिया. इस कांड का मुख्य अरोपित सोनू कुमार अभी भी फरार है. लेकिन इस राज से पर्दा पुलिस की गिरफ्त में आया उसका सहयोगी व धनसोईं थाना क्षेत्र के जगमनपुर निवासी निर्मल पाठक का पुत्र प्रेमचंद पाठक ने पुलिस के सामने बयां कर दिया. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी एसडीपीओ धीरज कुमार ने दिया. तियरा में 26 अगस्त को मिला था शव : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा-बहुआरा मुख्य पथ से सटी कच्ची सड़क के पास अकोढ़ी बधार में नाला से एक 21 वर्षीय युवक का शव 26 अगस्त को बरामद हुआ था. जिसकी पहचान तियरा गांव निवासी राधेश्याम सिंह के पुत्र अंकित कुमार मौर्य के रूप में हुई थी. जिसमें मृतक के पिता द्वारा सोनू कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.दो दिनों से लापता था युवक :
युवक 24 अगस्त की शाम घर से ठंढा तेल खरीदने के लिए बाजार जा रहा है. इसके बाद उसके घर नहीं लौटने पर 25 अगस्त को अंकित के पिता राधेश्याम सिंह द्वारा सोनू कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत किया गया था. जिसको लेकर पुलिस अभी जांच कर रही थी कि 26 अगस्त की सुबह खेत घूमने गए ग्रामीणों ने शव को देखा और उनकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करायी.हत्या से पहले हुई थी शराब पार्टी :
हत्या के बाद पुलिस की जांच-पड़ताल में पता चला था कि गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर पीपल के पेड़ के पास उसे ले जाकर शराब पार्टी की गई थी. इसके बाद धारदार हथियार से अंकित की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पीपल के पास से बरामद शराब के रैपर वगैरह इसकी गवाही दे रही थी. हत्या के बाद घटनास्थल के नजदीक ही सिंचाई के लिए पानी भरे करहे में लोग साक्ष्य छिपाने के लिए शव को ठिकाने लगा दिया था, लेकिन कुछ ही दूर पर शव बहकर आउटलेट यानि मोरी में जाकर फंस गया था. जिससे शव बरामद हो गया.मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी को हो रही है छापेमारी :
एसडीपीओ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर प्रेमचंद पाठक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. उसने स्वीकार किया कि हत्या का मुख्य जिम्मेदार सोनू कुमार है. उसी ने अंकित की गर्दन काट दिया और वह अंकित का हाथ पकड़ा था. एसडीपीओ ने कहा कि सोनू की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर हवालात में भेज दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है