नावानगर.
स्थानीय थाने के किरनी गांव में एक युवक की फिसलकर हैंड पंप पर गिर गया. जिसमें उसके सर में चोट लग गया है. जिसे इलाज के लिए सोनवर्षा ले जाने के क्रम में युवक की मौत रास्ते में हो गयी. मौत के बाद गांव में हत्या होने की अफवाह फैल गयी. अफवाह सुन कर मौके पर नावानगर पुलिस पहुंच गई. जहां परिजनों ने बताया कि मृतक रोहित कुमार खाना खाकर हैंड पंप पर हाथ धोने गया था. जाने के दौरान पैर फिसल गया. जिसमें वह सर के बल हैंड पंप पर गिर गया. गिरने के कारण सर बुरी तरफ से फट गया. इलाज के लिए सोनवर्षा ले जाने के दौरान युवक का मौत हो गयी. इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष नन्दु कुमार ने बताया कि किरनी गांव में हैंड पंप पर गिरने से युवक की मौत हो गयी. परिजनों द्वारा लिख कर दिया गया कि इसमें किसी का दोष नहीं है न हम लोगों को पोस्टमार्टम कराना है.चक्की डुमरी पथ पर फाइनेंस कर्मी के साथ लूटपाट, छापेमारी में जुटी पुलिस : चक्की.
स्थानीय थाना क्षेत्र के चक्की डुमरी पथ पर पेट्रोल पंप के करीब पचपेड़वा के पास एक फाइनेंस कर्मी के साथ मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे हथियार के बल पर बदमाशों ने एक लाख रुपये की लूटपाट की है. लूटपाट के बाद बदमाश भाग निकले. मिली जानकारी के अनुसार चक्की थाना क्षेत्र के चक्की गांव से फाइनेंस कर्मी अपने घर जाने के लिए मंगलवार की शाम 6:30 बजे जैसे ही चक्की पेट्रोल पंप से आगे बढ़ा. पचपेड़वा के पास उसे रोक लिया गया. वहां पहले से ही बदमाश घात लगाकर बैठे थे. फाइनेंस कर्मी को देखते ही बदमाशों ने रोक कर हथियार के बल पर उससे लूटपाट शुरू कर दिया. फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने करीब एक लाख रुपए नगद के साथ एक टैब भी लूट लिया और भाग गये. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चक्की गांव से महिला समूह से लोन का बकाया पैसा वसूली कर अपने बाइक से नया भोजपुर की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हथियार दिखाकर नगद करीब एक लाख रुपये के साथ एक टैब लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद बुधवार को फाइनेंस कर्मी के द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया. इधर घटना के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड में हो गयी. घटना के तुरंत बाद ही पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी चल रही है. चक्की थाना के थाना प्रभारी संजय पासवान ने बताया कि बुधवार को दोपहर में फाइनेंस कर्मी द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ. इसके बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस अपराधी के करीब पहुंच गयी है. बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया जायेगा. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है