करेंट लगने से युवक की मौत
प्रखंड के नया बाजार स्थित अकरौड़ा वार्ड नंबर तीन में रविवार को एक युवक अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गया
केसठ. प्रखंड के नया बाजार स्थित अकरौड़ा वार्ड नंबर तीन में रविवार को एक युवक अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गया. परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार केसठ गांव निवासी श्रीगणेश पासवान के 18 वर्षीय पुत्र बीपी कुमार रविवार की सुबह घर में ही अचानक बिजली की करंट के चपेट में आ गया. जिसके स्पर्श होते ही शरीर में करंट प्रवाहित होने लगी. वह करंट की चपेट में आकर चिल्लाने और छटपटाने लगा. जिसे गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. उनकी आवाज सुनकर परिजन पहुंचे. ग्रामीणों एवं परिजनों ने युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ लेकर पहुंचे. जहां से चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही नावानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. मृतक की मां असरीफ देवी का रो रोकर बुरा हाल है. मां रह रह कर बेहोश हो जा रही थी. मृतक युवक केसठ बाजार में अंडे की दुकान चलाता था. जिसे अपने परिवार का भरण पोषण करता था. नावानगर थानाध्यक्ष नंदु कुमार ने बताया कि बिजली के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है.शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है. वही मुखिया अरविंद कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और उचित मुआवजा दिलाने को लेकर आश्वासन भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है