Buxar News: संदेहास्पद स्थिति में युवक की हुई मौत

Buxar News: स्थानीय थाना क्षेत्र के परसदा गांव में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:32 PM

धनसोई

. स्थानीय थाना क्षेत्र के परसदा गांव में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात की है. जिसे लेकर पुलिस मृतक के मोबाइल को जब्त कर उसकी सीडीआर निकालकर जांच करने में जुटी है. मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंचकर जांच करने में जुटी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह मौके पर पहुंच कर शव का मुआयना कर वरीय पुलिस अधिकारी को सूचित किया. वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बक्सर भेज दिया गया. हालांकि इस संबंध में मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी व अन्य परिजनों ने पुलिस को बताया कि मध्य रात में अचानक पेट में बहुत तेज दर्द होने की शिकायत मृतक चतुरी चौधरी (28) ने की. इसके बाद इनकी मौत हो गयी. पुलिस को शव के गले में कुछ निशान मिला हैं, वही गांव के ग्रामीण हत्या और आत्महत्या के बारे में चर्चा कर रहे हैं. वही धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. वही इस मामले में पुलिस मृतक के परिजनों के साथ साथ मृतक के ससुराल दिनारा थाना के भादी गांव के कई लोगों का मोबाइल सीडीआर निकाल कर जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि मृतक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version