27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने विवाद में दिन दहाड़े युवक को मारी गोली

थाना क्षेत्र के हेठुआ पंचायत अंतर्गत सिसराढ़ पुल के पास दिनदहाड़े बाइक सवार लोगों ने 32 वर्षीय युवक शिवम सिंह को ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया

राजपुर. थाना क्षेत्र के हेठुआ पंचायत अंतर्गत सिसराढ़ पुल के पास दिनदहाड़े बाइक सवार लोगों ने 32 वर्षीय युवक शिवम सिंह को ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बहुआरा गांव निवासी शिवशंकर सिंह के 32 वर्षीय पुत्र शिवम सिंह व परिवार के अन्य सदस्य खेत की सिंचाई के लिए ट्रांसफार्मर से बोरिंग तक तार बिछाने का काम कर रहे थे. सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे तभी लगभग 12:00 बजे दिन में दो बाइक पर सवार लगभग आधा दर्जन लोग सिसराढ़ पुल के पास पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जिसमें शिवम को छाती,बाँह एवं कंधे पर तीन जगह गोली लग गयी.यह बुरी तरह से घायल होकर गिर पड़ा. खेत पर काम कर रहे लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया. कुछ लोग काम छोड़कर अपने घर की ओर भागने लगे. खेत पर काम कर रहे इसके परिजन एवं अन्य लोगों ने पहुंचकर इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट होकर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया. जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि घटना का अंजाम देने वाले को पहचान लिया गया है. पुलिस को जानकारी दी गयी है. घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ धीरज कुमार स्वयं इस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रहे हैं. पुलिस ने घटना में शामिल सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है.विदित हो की इससे पहले भी इस गांव में लाल मोहर सिंह एवं शिव शंकर सिंह के परिजनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें जमकर लाठी डंडे चला था. इस मामले में भी पहले प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. तब तक इस घटना ने एक बार फिर लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना दिया है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इनलोगों के बीच नाली को लेकर पुराना विवाद चल रहा है.सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. पकड़े गये लोगों के पास से राइफल का बैरल एवं बॉडी बरामद की गयी है. अभी भी इनसे पूछताछ जारी है. जिनके आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें