22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबने से युवक बेहोश, इलाज के दौरान मौत

बुधवार की शाम कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाइच के पटना बक्सर एन एच 922 के उत्तर में स्थित सृष्टि अस्पताल के पीछे के तालाब से कृष्णब्रह्म पुलिस ने एक युवक को बेहोशी के हालात में बरामद की.

डुमरांव. बुधवार की शाम कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाइच के पटना बक्सर एन एच 922 के उत्तर में स्थित सृष्टि अस्पताल के पीछे के तालाब से कृष्णब्रह्म पुलिस ने एक युवक को बेहोशी के हालात में बरामद की. जिसे पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए डुमरांव अनुमंडलीय में भर्ती कराया. हालांकि इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. मौत का कारण अभी स्पस्ट नही हो पाया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम पुलिस को जानकारी मिली कि बड़का ढकाइच गांव के सृष्टि अस्पताल के पीछे स्थित तालाब में एक युवक बेहोशी के हालत में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक उपचार के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहा इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. वहीं मृत युवक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दी. जिसे पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि अभी तक मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट न आ जाय तब तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं किया जा सकता है. मृत युवक की पहचान लेवाड गांव निवासी श्रीभगवान यादव के 30 वर्षीय पुत्र रवि शंकर यादव उर्फ बाभन यादव के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में कृष्णब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कारण पता चल पायेगा.

लोडेड तमंचा के साथ पकड़ा गया युवक : बक्सर.

नगर थाना की पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर ली. पुलिस को यह कामयाबी सोहनीपट्टी स्थित सतिवाड़ा हनुमान मंदिर के पास मंगलवार की देर शाम मिली. संदिग्ध हालत में पकड़े गए युवक की तलाशी में उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान शहर के बारी टोला निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई. पूछताछ के बाद बुधवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इसकी पुष्टि करते हुए अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी ने बताया कि आरोपित लोडेड कट्टा के साथ कहीं जा रहा था. इसकी भनक पुलिस को लग गई. इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और उसे लोडेड कट्टा के साथ पकड़ ली. उन्होंने बताया कि आरोपी का पहले का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें