अवैध संबंध के शक में हुई थी युवक की हत्या
पिछले दिनों औद्योगिक क्षेत्र थाना के सारिमपुर में हुए युवक हत्याकांड का खुलासा हो गया.
फाइल-17- – चार दिनों के अंदर पुलिस हत्याकांड का किया राजफाश-देसी पिस्टल व तीन कारतूस के साथ चार आरोपित गिरफ्तार फोटो-15-प्रेस वार्ता करते सदर एसडीपीओ बक्सर. पिछले दिनों औद्योगिक क्षेत्र थाना के सारिमपुर में हुए युवक हत्याकांड का राजफाश हो गया है. बहन से अवैध संबंध के शक में उसके भाई के सहयोगी शूटर ने 9 जुलाई की शाम 18 वर्षीय युवक मजहर शाह उर्फ सोनू के सिर में गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. जिसकी मौत घटना के दो दिनों बाद 11 जुलाई को पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी. पुलिस इस मामले में शूटर समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर हथियार भी बरामद कर ली है. सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ धीरज कुमार ने गिरफ्तार आरोपितों को मीडिया कर्मियों के समक्ष पेश करते हुए कांड के उद्भेदन का दावा किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में तौफिक खान उर्फ राजा, अमृत ठाकुर, आरिफ खान उर्फ पुली व मुमताज खां शामिल हैं. ये चारों सारिमपुर के ही निवासी हैं तथा इनकी गिरफ्तारी शुक्रवार को सारिमपुर स्थित विभिन्न जगहों से की गई. तौफिक खान उर्फ राजा एवं मुमताज खां का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है, जबकि अन्य दो आरोपितों के आपराधिक रिकार्ड का पता लगाया जा रहा है. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल एवं 3 कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने सुलझाई गुत्थी एसडीपीओ ने बताया कि मजहर साह उर्फ सोनू की हत्या मुमताज की विवाहिता बहन से अवैध संबंध के शक में की गई है. मुमताज को अपनी बहन के साथ सोनू के संबंध की जानकारी हुई तो कुछ दिन पूर्व दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद मुमताज ने राजा से सोनू को सबक सिखाने की योजना बनाई. जिसपर अमल करते हुए राजा ने शूटर आरिफ उर्फ पुली को पिस्टल देकर सोनू को समझाने के लिए भेजा. उसी बीच सोनू व आरिफ की मुलाकात मदरसे के पास हुई और दोनों के बीच बात-बात में विवाद बढ़ गया. लिहाजा पुली ने सोनू के सिर में गोली मार दिया और फरार हो गया. अमृत ठाकुर के घर से बरामद हुई पिस्टल पुलिस ने आरिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने खुद की संलिप्तता स्वीकार करते हुए सारा माजरा बयां कर दिया. इसके बाद उसी के निशानदेही पर अमृत ठाकुर के घर की तलाशी की गई. जिसमें हत्या में प्रयुक्त पिस्टल एवं तीन कारतूस बरामद हुए. एसपी ने गठित की थी टीम इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए पुलस कप्तान मनीष कुमार ने सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की थी. जिसमें औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, अंचल निरीक्षक इन्द्रजीत कुमार सिंह के अलावा पुअनि अमन कुमार, पुअनि योगेन्द्र कुमार, पुअनि रमन राउत व पुअनि पूजा कुमारी शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है