Loading election data...

प्रेम-प्रसंग में दो दिन पूर्व हुई थी युवक की हत्या

दो दिन पूर्व जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के परमडिह पुल के पास से बरामद युवक के शव का राजफाश खुल गया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:08 PM

24 अगस्त- फोटो- 20- गिरफ्तार लोगों के साथ प्रेसवार्ता करते एसपी बक्सर. दो दिन पूर्व जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के परमडिह पुल के पास से बरामद युवक के शव का राजफाश खुल गया है. मृतक हरिज्ञान कुमार रोहतास जिला अंतर्गत बड़हरी (दिनारा) थाना क्षेत्र के रूपी गांव निवासी अनिरुद्ध पासवान का पुत्र था. जिसकी मौत सड़क हादसे में नहीं, बल्कि इश्कबाजी के कारण वहां बुलाकर उसकी हत्या कर दुर्घटना का रूप दिया गया था, ताकि घटना को नया मोड़ देकर पुलिस को दिग्भ्रमित किया जा सके. परंतु मृतक के गले पर चोट के निशान ने पुलिस के शक पैदा कर दिया और गहराई से हुई तहकीकात के बाद मात्र 48 घंटे के अंदर हत्या का राज खुल गया. इस मामले में नामजद चार आरोपितों ने पूछताछ में हत्या में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. पुलिस कार्यालय में शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने दी. मीडिया कर्मियों के समक्ष आरोपितों को पेश करते हुए एसपी ने बताया कि 23 अगस्त को परमडीह पुल के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ था. शव पर मोटरसाइकिल रखकर उसे सड़क दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया था. लेकिन मृतक के गले पर निशान ने हत्या की आशंका पैदा कर दी. शव की पहचान मृतक के पास से बरामद पर्स से निकली एक ज्वेलरी दुकान की रसीद पर दर्ज नाम व पता से हुई. जिसकी सूचना के बाद नावानगर थाना पहुंचकर मृतक के पिता द्वारा चार लोगों के खिलाफ नामजदगी दर्ज कराई गई. जिसे गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी की अगुवाई में टीम गठित की गई और आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थियों का खुलासा कर दिया गया. हत्याकांड में दो भाई व एक बहन समेत चार गिरफ्तार एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में चारों हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली गयी है. लड़की समेत सभी आरोपित मृतक के गांव रोहतास जिला अंतर्गत बड़हरी (दिनारा) थाना क्षेत्र के रूपी के रहने वाले हैं. जिनमें आरोपित लड़की चांदनी कुमारी के साथ उसके दो भाइयों राम विलास पासवान उर्फ मल्लू व गौतम बुद्ध पासवान के अलावा हरेकृष्ण पासवान का पुत्र अनंत कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस कांड के उद्भेन हेतु गठित टीम में नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार, पुअनि उमाशंकर गुप्ता व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version