Buxar News: खेत में मेड़ बनाने को लेकर छोटे ने बड़े भाई को पीटकर मार डाला
Buxar News: बासुदेवा थाना के गोविन्दपुर गांव में भाई ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर अपने बड़े भाई का पीट-पीट कर हत्या कर दिया
नावानगर
. बासुदेवा थाना के गोविन्दपुर गांव में भाई ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर अपने बड़े भाई का पीट-पीट कर हत्या कर दिया. हत्या करने के बाद सभी लोग फरार हो गये. मृतक बलिराम महतो बताये जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है.छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इसको लेकर मृतक के पुत्र ब्यास मुन्नी सिंह द्वारा मैदान महतो, लल्लू सिंह, लक्ष्मीना देवी समेत छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को खेत में मेड़ बनाने को लेकर दोनों भाइयों के बीच मारपीट हुआ था. जिसमें लोगों द्वारा बीच बचाव कर के मामले को शांत करा दिया गया था. फिर उसी विवाद को लेकर दोनों भाइयों में शनिवार को सुबह बहस आरंभ हो गया. जिसमे हार्ड अटैक से बलिराज महतो की मौत हो गयी. इसकी पुष्टि करते हुए बासुदेवा थानाध्यक्ष मधु बाला भारती ने बताया कि मृतक के पुत्र के बयान पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हत्या की खबर पर एफएसएल की टीम अभिनव कुमार के नेतृत्व में पहुंच कर मामले का जांच किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है