डुमरांव. गुरुवार को नगर के लंगटू महादेव मंदिर के समीप युवाओं ने मिट्टी का दीया खरीदने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. कार्यक्रम का नेतृत्व विष्णु शंकर सोनी ने की. जागरूकता अभियान के दौरान युवाओं ने लोगों से चाइनीज लाइट का बहिष्कार करते हुए शिल्पकारों के हाथों बनाये गये मिट्टी का दीया और बर्तनों का प्रयोग करने की अपील की. इस मौके पर युवाओं ने शिल्पकार प्रेम प्रसाद प्रजापति को अंग वस्त्र से सम्मानित किया, शिल्पकार ने कहा कि आधुनिकता के दौर में मिट्टी कारोबार पूरी तरह दम तोड रहा है. इससे जुड़े लोगों के लिए आज तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. जिससे इसको बेहतर बनाने में सहयोग मिल सके. वही विष्णु शंकर सोनी ने कहा कि प्रभात खबर की अपील पर हम युवाओं में उत्साह जगा और इस अभियान को पुरा करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि इस बार दीपावली में मिट्टी का दीया जलाने की परंपरा पर लोग काफी जोर देते नजर आ रहे हैं. हम सभी को कुम्हार के हाथों मेहनत से बनाए गए मिट्टी के दीया और बर्तन का प्रयोग करना चाहिए, इस बार दीपावली पर्व के अवसर पर इसी मिट्टी के दीया से घरों को रौशन करने के साथ शपथ लेते हुए और लोगों को जागरूक करना होगा, तभी इन शिल्पकारों की भी दीपावली मनेगी. साथ ही कहा कि दीपावली के मौके पर शुद्ध सरसों का तेल या घी के दीये जलाये जाने से पर्यावरण को शुद्ध करने में मदद मिलती है. मौके पर विपिन सिंह रामू चौबे, कुमुंद पाठक, प्रिंस राज सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है