14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं ने चलाया पौधारोपण अभियान, दिया पर्यावरण बचाओं का संदेश

बढ़ते भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार युवाओं ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करना सुनिश्चित किया है

डुमरांव. बढ़ते भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार युवाओं ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करना सुनिश्चित किया है. जिसको लेकर रविवार को युवाओं ने डुमरांव के दक्षिणी छोर स्थित एहतिहासिक कांव नदी के समीप पौधरोपण किया. इस दौरान युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु “पेड़ लगाओ जीवन बचाओ ” का नारा देते हुए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पौरोपण के लिए आहवान किया है. पौधारोपण अभियान का नेतृत्व करते हुए युवा अजय राय ने युवाओं को शपथ दिलाते हुए कहा की स्वयं भी और अन्य दूसरे लोगों को भी पेड़ों की कटाई न करने तथा पर्यावरण हित में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने बताया की पौधारोपण अभियान में कुल 20 पौधा लगाया गया जिसमे 6 पीपल, 4 जामुन, 2 पाकड़, 2 और 6 नीम का पौधा शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पौधरोपण अभियान आगे भी जारी रहेगा, इस बार बारिश के मौसम में हमलोगों ने सर्वाजनीक स्थलों के साथ-साथ बंजर जमीन पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस दौरान युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ लगाओ जीवन बचाओ का नारा देते हुए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने के लिए अपील की. पौधारोपण अभियान का संयुक्त रूप से संचालन कर रहें गप्पू राय और प्रियतोष राय का कहना है की प्राकृतिक ने हमें जीवन निर्वहन के लिए अनेक सुंदर उपहार दिए हैं उनमें से प्रकृति द्वारा दिया गया पेड़-पौधा अनमोल उपहार है. इसलिए इसका संरक्षण करना हम सभी का दायित्व बनता है. मौके पर छोटू राय, अमित सिंह, कौशिक राय, अभिषेक रंजन, गोपाल राय मुख्य रूप से शामिल रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें