12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव में युवक को चाकू घोंपकर किया जख्मी, भर्ती

औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र के बड़कागांव स्थित मनसिंहपट्टी में सोमवार की रात एक 22 वर्षीय युवक को आरोपितों ने चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया

बक्सर. औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र के बड़कागांव स्थित मनसिंहपट्टी में सोमवार की रात एक 22 वर्षीय युवक को आरोपितों ने चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया. ग्रामीणों ने वारदात के तुरंत बाद इलाज हेतु घायल युवक को आनन फानन में परिजनों द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां दाखिल कर चिकित्सकों द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है. घायल मुन्ना तुरहा (उम्र 22 वर्ष) उसी गांव के निवासी सिपाही तुरहा का पुत्र है. इस संबंध में पीड़ित युवक द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्रथम द्रष्ट्या मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है. परिजनों के मुताबिक रात को तकरीबन 9 बजे मुन्ना तुरहा पड़ोसी गांव दुल्लहपुर से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच बड़कागांव काली मंदिर के पास पहले से घात लगाकर बैठे उसी गांव के तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट की और फिर चाकू मारकर घोंप दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गया और हमलावर फरार हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें