Buxar News: गंगा और ठोरा नदी के संगम पर पिकनिक मनाने जुटेंगे युवा
Buxar News: जिले के लोग पुराने साल को धूमधाम एवं नये साल 2025 को उत्साह के साथ नये अंदाज में मनाना शुरू कर दिया है
बक्सर
जिले के लोग पुराने साल को धूमधाम एवं नये साल 2025 को उत्साह के साथ नये अंदाज में मनाना शुरू कर दिया है. रात के 12 बजे घड़ी की सूई पहुंचते है नगर में पटाखों एवं मोबाइल की रिंग की ध्वनि गुंजने शुरू हो गये. लोग एक दूसरे को नया साल की बधाई देने में जुट गये. वहीं अहले सुबह ही लोग मंदिरों में पूजा अर्चन के लिए निकल पड़े. नगर के मंदिरों में घंटों की आवाज से नगर गुंज उठा. फूलों की दुकानें विभिन्न प्रकार के आकर्षक गुलदस्ता से नव वर्ष के एक दिन पूर्व मंगलवार को ही सज गये थे. वहीं नये साल को यादगार बनाने के लिए अलग-अलग तरीके से मनाने की तैयारी किया गया है. जिससे उनका आने वाला नया साल उनके जीवन में नये उमंग एवं आनंद से भरा रहे. नगर में पार्कों की कमी के कारण लोग अपने पसंद के मंदिरों में माथा टेक भगवान से पूरे साल बेहतर ढंग से बीतने की प्रार्थना करते है. वहीं नगर के सेंट्रल जेल स्थित संगम स्थल पर गंगा के बीच सफेद बालू के टीले उभर गये है. जो जिले वासियों के लिए नये साल पर जुहू बीच बना हुआ है. जो नये साल मनाने के लिए जिले वासियों की पहली पसंद की पिकनिक स्पॉट बनेगा. जहां सर्वाधिक लोगों की भीड़ पहुंचने की संभावना है. जहां आज सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. अपनी सुविधानुसार जगह संरक्षित कर पूरे दिन खाने पीने के साथ ही डीजे एवं अन्य म्युजिक पर पूरे दिन थिरकते है. नये साल को नये अंदाज में मनाते है. इसके साथ ही युवा कलाकारों द्धारा गंगा के रेत पर नये साल के शुभारंभ दिन पर बालू से कलाकृतियां की जाती है. जहां देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है. वहीं नगर में पार्कों की संख्या सीमित है. नगर के नगर भवन स्थित पार्क, स्टेशन रोड स्थित कवलदह पार्क, श्रीनाथ बाबा मंदिर, रामरेखाघाट स्थित रामेश्वरनाथ मंदिर, नौलखा मंदिर में लोग पूजन अर्चन कर शीष महल में अपने विभिन्न प्रकार के प्रतिबिंबो की सेल्फी के साथ नये साल का स्वागत करेंगे. इसके साथ ही गंगा के तट पर बालू का फैला मैदान एवं गंगा के बीच में डीजे के साथ नौका विहार के साथ नया साल मनाय जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है