Loading election data...

फाइल- 8- ताजिया जुलूस पर युवाओं ने खेलों का किया प्रदर्शन देशभक्ति नारों व गीतों से गूँजा गांव

Youths performed sports during the Tazia processionThe village echoed with patriotic slogans and songs

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 5:27 PM

फ़ोटो-5- खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ी राजपुर. प्रखंड के विभिन्न गांव में बुधवार को मुहर्रम के अवसर पर युवाओं ने खेल का प्रदर्शन किया. कर्बला के मैदान में जंग लड़ते-लड़ते शहीद होने वाले हसन इमाम हुसैन द्वारा अपने 72 साथियों के साथ इंसानियत की रक्षा के लिए कर्बला में दी गयी शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुसलमानों का पर्व मुहर्रम पर्व विभिन्न गांवों में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के मंगराव, खीरी, उतड़ी, बन्नी, सरेंजा, रसेन सहित अन्य जगह पर बने इमामबाड़े पर ताजिया रखा गया था. मंगराव में हुसैनिया कमेटी के तौहीद आलम उर्फ नेपाली अंसारी के नेतृत्व में खेलकूद का प्रदर्शन किया गया.इसका संचालन गफ्फार अंसारी ने की.इस अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बंधा बनेठी, लवारबाजी, सलामी, बंदिश, तलवार, गदका, भाला, गड़ासा इत्यादि खेलों का प्रदर्शन किया. नोहे के साथ मातम भी किया गया. अंतिम दिन ताज़िया जुलुस निकाला गया. जुलूस के साथ गांव भ्रमण कर इसे कर्बला के मैदान पर दफन किया गया. दफन करते वक्त सभी की आंखें नम हो गयी. उस्ताद फते अंसारी ने संबोधित कर कहा कि हजरत मुहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन इस्लाम धर्म की रक्षा करने के लिए इराक के प्रमुख शहर कर्बला में यजीद से जंग लड़ रहे थे. यजीद के पास काफी बड़ी सेना थी और वह अपने सैनिक बल के दम से हजरत इमाम हुसैन और उनके काफिले पर काफी जुल्म और शोषण कर रहा था. याजीद उस क्षेत्र में इतना ज्यादा जुर्म कर रहा था उसकी कोई सीमा न थी. यजीद ने वहां रह रहे लोग, बूढ़े, जवान, बच्चों पर पानी पीने तक पर पहरा लगा दिया था. यही वो दिन था जब हजरत इमाम हुसैन और पूरा काफिला शहीद हो गया. इसलिए इस दिन को इमाम हुसैन व उनके काफिले को याद करते हुए मुहरर्म के तौर पर हर साल मनाया जाता है. इस मौके पर पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बहाल करने के लिए बीडीओ सिद्धार्थ कुमार,थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस पदाधिकारी की टीम ने समय-समय पर विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर शांति की अपील किया. मंगराव में मुस्लिम हुसैनियां कमेटी के सक्रिय खिलाड़ी तबरेज अंसारी, मुस्ताक, तल्हा, इरफान, एजाज, फिरोज, मीर हसन, शमशाद, नौशाद, इरशाद, शमीम, इस्लाम अंसारी, अब्दुल अंसारी के अलावा अन्य खिलाड़ियों का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा. इस मौके पर मुंशी प्रसाद भारती, शकील अंसारी, कयामुद्दीन अंसारी, आस मोहम्मद,जान मोहम्मद अंसारी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यहां का ताजिया हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचायक है. जिससे लोगों को सीख लेने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version