16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण कारोबारी से 25 लाख की ज्वेलरी की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

बिहार के बक्सर में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से 25 लाख के गहने लूट लिए.मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.यह घटना बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर की घटना बताई जा रही है.

बिहार के बक्सर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर डाकबंगला के पास गुरुवार की शाम दो अलग-अलग बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने कट्टे के बल पर आभूषण दुकानदार बाप-बेटे से 25 लाख के गहने लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अलग-अलग रास्तों से भाग निकले. अपराधियों के भागने के बाद जब उन्होंने शोर मचाया, तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.

जानकारी के अनुसार मनोहरपुर गांव के रहनेवाले पिंटू सेठ व उनके पिता प्रेम शंकर सेठ तियरा बाजार में आभूषण की अलग-अलग दुकान चलाते हैं. दोनों गुरुवार की शाम दुकान बंद कर वापस गांव के लिए एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. जब दोनों मनोहरपुर डाकबंगला के पास पहुंचे, तो उस समय अंधेरा हो गया था, तभी वहां पर पहले से मौजूद एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर उनकी बाइक को रोक दिया.

इसके बाद बिना कुछ बोले कट्टे को कनपटी पर सटा दिया, तभी पीछे से दूसरी बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और बाप-बेटे के पास मौजूद अलग-अलग दो बैग में रखे गये कीमती गहने और बाइक की चाबी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गये. पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि दोनों बाइकों पर सवार अपराधी दो अलग-अलग दिशाओं में चले गये.

एक बाइक पर सवार अपराधी हरपुर की तरफ व दूसरी बाइक पर सवार अपराधी जमौली की तरफ नहर रोड पकड़कर तेजी से भाग निकले. अपराधियों के जाने के बाद हल्ला करने ग्रामीण वहां पर पहुंचे. इसके बाद दुकानदार प्रेम शंकर सेठ ने इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने पुलिस पदाधिकारियों की टीम के साथ छापेमारी शुरू कर दी है. बता दें कि तीन वर्ष पहले इसी जगह पर गांव के ही दीपक पांडेय को भी अपराधियों ने गोली मारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें