12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 2022 तक नमामि गंगे की योजनाएं पूरी होंगी, नगर निकायों में तीन निश्चय पर होगा काम

नये वित्तीय वर्ष में नगर विकास व आवास विभाग के माध्यम से नगर निकायों में सरकार के सात में से तीन निश्चय योजना पर काम होगा.

पटना. नये वित्तीय वर्ष में नगर विकास व आवास विभाग के माध्यम से नगर निकायों में सरकार के सात में से तीन निश्चय योजना पर काम होगा.

मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना, मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना और शौचालय निर्माण घर का सम्मान निश्चय योजना के तहत निकायों को सुविधाएं मिलेंगी.

वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभाग की ओर से कोशिश होगी कि तीन में से कम- से- कम दो निश्चय योजनाओं को पूरे शहरी निकायों में शत-प्रतिशत पूरा कर दिया जाये. इसके लिए विभागवार प्रस्तावित बजट में नगर निकाय की ओर से तीनों निश्चय योजना के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिये जायेंगे.

नमामि गंगे पर काम तेज

नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत राज्य में करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से 30 सीवरेज योजनाएं चल रही हैं. 19.20 करोड़ की दो घाट योजनाएं चल रही हैं. 3.16 करोड़ की बायोरेमिडेएशन की योजना है. 15 एसटीपी की योजना है. पटना शहर में चल रही दो और सीवरेज ट्रीटमेंट का काम वर्ष 2021 के अंत तक पूरा हो जायेगा. इसके अलावा कई योजनाएं 2022 के अंत तक पूरी होंगी.

सभी निकायों में सम्राट अशोक भवन

इस बार नये वित्तीय वर्ष में सभी नगर निकायों में सम्राट अशोक भवन निर्माण की योजना लागू की जायेगी. इसके लिए सभी नगर निकायों से कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये जा चुके हैं. फिलहाल शहरी क्षेत्रों में विभिन्न आयोजन आदि के लिए बहुद्देशीय नगर भवन के रूप में 96 नगर निकायों में सम्राट अशोक भवन निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है. इसमें कई निकायों में काम शुरू होने की स्थिति में हैं, जबकि कई जगहों पर जमीन चिह्नित करने का काम किया जा रहा है.

गौरतलब है कि आम लोगों के लिए शहरी आवास योजना के तहत 142 नगर निकायों में 337685 घरों का निर्माण के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है, जबकि 152562 आवासीय इकाइयों पर निर्माण का काम शुरू हो गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें