छपरा के मेयर समेत 17 पदों के लिए 22 जनवरी को होगा उपचुनाव, जानें कब से होगा नामांकन

आयोग द्वारा नगरपालिका उपचुनाव का कार्यक्रम जारी करने के साथ ही उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है जहां पर मतदान कराया जाना है. छपरा नगर निगम के मुख्य पार्षद समेत राज्य के विभिन्न नगर निकायों के 17 पदों के लिए 22 जनवरी को मतदान कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2023 8:47 PM

पटना. राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका उपचुनाव का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया है. नगरपालिका की रिक्त सीटों पर 21 दिसंबर से नामांकन आरंभ हो जायेगा. नामांकन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर निर्धारित की गयी है. नगरपालिका की रिक्त सभी सीटों पर आयोग द्वारा 22 जनवरी, 2024 को मतदान कराया जायेगा. आयोग द्वारा नगरपालिका उपचुनाव का कार्यक्रम जारी करने के साथ ही उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है जहां पर मतदान कराया जाना है. छपरा नगर निगम के मुख्य पार्षद समेत राज्य के विभिन्न नगर निकायों के 17 पदों के लिए 22 जनवरी को मतदान कराया जायेगा.

21-29 दिसंबर तक नामांकन कराने की तिथि निर्धारित

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने नगरपालिका आम चुनाव कराने को लेकर पटना, कैमूर, नालंदा, गया, सारण, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधेपुरा और अररिया के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) को उपचुनाव संपन्न कराये जाने का निर्देश जारी कर दिया है. आयोग द्वारा 21-29 दिसंबर तक नामांकन कराने की तिथि निर्धारित की गयी है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 30 दिसंबर व एक जनवरी, 2024 निर्धारित की गयी है.

प्रत्याशियों को नाम वापसी के लिए दो-चार जनवरी तक समय

प्रत्याशियों को नाम वापसी के लिए दो-चार जनवरी तक समय मिलेगा. उपचुनाव में नामांकन करनेवाले अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन और सिंबल का आवंटन पांच जनवरी को किया जायेगा. आयोग द्वारा निर्धारित बूथों पर मतदान 22 जनवरी को होगा, जबकि मतगणना 24 जनवरी, 2024 को करायी जीयेगी. आयोग ने निर्देश दिया है कि नगरपालिका आम चुनाव की तरह निर्वाचन पदाधिकारी मतगणना जिला मुख्यालय में ही संपन्न करायेंगे.

Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले बैठेगी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

इन जगहों के लिए कराया जायेगा चुनाव

आयोग द्वारा पटना जिले में नगर पंचायत पालीगंज के वार्ड संख्या चार व 48 के वार्ड पार्षद का चुनाव कराया जायेगा. इसी प्रकार से कैमूर जिले की हाटा नगर पंचायत के वार्ड पांच के पार्षद का, नालंदा जिले की नगर पंचायत अस्थावां के वार्ड एक के पार्षद का, नगर पंचायत हरनौत के वार्ड 17 के पार्षद का, गया जिले की नगर पंचायत खिजरसराय के वार्ड 11 के पार्षद का, सारण जिले के नगर निगम छपरा के मेयर का, वैशाली जिले के नगर परिषद महनार के वार्ड 19 के पार्षद का, पूर्वी चंपारण के नगर निगम मोतिहारी के वार्ड 36 के पार्षद का, नगर पंचायत मेहसी के वार्ड 15 के पार्षद का, नगर पंचायत, पकड़ीदयाल के वार्ड एक के पार्षद का, पश्चिम चंपारण जिले के नगर परिषद नरकटियागंज के वार्ड 12 के पार्षद का, सीतामढ़ी नगरनिगम के वार्ड 38 के पार्षद का, दरभंगा जिले की नगर परिषद,घनश्यामपुर के वार्ड आठ के पार्षद का, मधेपुरा जिले की नगर पंचायत,आलमनगर के वार्ड एक के पार्षद का, नगर परिषद उदाकिशुनगंज के वार्ड 26 के पार्षद का और अररिया जिला की नगर परिषद फारबिसगंज के वार्ड आठ के पार्षद का उपचुनाव कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version