बिहार के मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव की घोषणा, जानें कब होगा मतदान

चुनाव आयोग ने विधानसभा के लिए उपचुनाव का एलान कर दिया है. अलग-अलग राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 6 नवंबर को मतगणना होगी. बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होगा. इनमें गोपालगंज और मोकामा सीट शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2022 12:57 PM

पटना. चुनाव आयोग ने विधानसभा के लिए उपचुनाव का एलान कर दिया है. अलग-अलग राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 6 नवंबर को मतगणना होगी. बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होगा. इनमें गोपालगंज और मोकामा सीट शामिल है. चुनाव आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सात अक्टूबर को चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होगी.

तीन नवंबर को मतदान होगा

14 अक्टूबर से उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 15 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे. 15 अक्टूबर परचा दाखिल करने का आखिरी दिन है. उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. तीन नवंबर को मतदान होगा. 6 नवंबर को मतगणना होगा और 8 नवंबर को चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करेगा.

अनंत और सुभाष की सीटें हैं खाली

मोकामा सीट बाहुबली राष्‍ट्रीय जनता दल विधायक अनंत सिंह की सदस्‍यता रद्द होने से खाली हुई है. वहीं गोपालगंज सीट भारतीय जनता पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री सुभाष सिंह के निधन से खाली हुई है.

यहां भी होगा चुनाव

चुनाव आयोग ने बिहार के साथ ही 6 अन्य राज्यों में भी उपचुनाव एलान किया है. इनमें हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट, महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट, तेलंगाना के मुन्नूगोडे, उत्तर प्रदेश को गोला गोरखनाथ और ओडिशा के धामनगर विधानसभा सीट पर में उपचुनाव होंगे.

Next Article

Exit mobile version